टारमैक पर खाना, BCAS और DGCA ने लगाया इंडिगो सहित अन्य कंपनियों पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना, देखें मामला

Diksha Bhanupriy
Published on -

DGCA BCAS Fine On Airlines: मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे के पास बैठकर खाना खाते कुछ यात्रियों की तस्वीर और वीडियो सामने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों और वीडियो पर अब बड़ा एक्शन लिया गया है। इस बात को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने इंडिगो पर 1.2 करोड़ और मुंबई एयरपोर्ट पर 90 लाख रुपए का फाइन लगाया है। चलिए आपको विस्तृत रूप से पूरे मामले की जानकारी देते हैं।

इंडिगो पर अब तक सबसे बड़ा जुर्माना

BCAS ने विमानन कंपनी इंडिगो पर 1.2 करोड़ का जुर्माना लगाया है और मुंबई एयरपोर्ट को इसके लिए 60 लाख फाइन भरना होगा। मुंबई एयरपोर्ट पर डीजीसीए ने भी 30 लाख का जुर्माना लगा दिया है, जिसके चलते एयरपोर्ट को कुल 90 लाख का फाइन भरना है। यह सारा फाइन कंपनी और मुंबई एयरपोर्ट पर इसलिए लगाया गया है क्योंकि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रनवे पर खड़ी इंडिगो की फ्लाइट के बाहर जमीन पर बैठे कुछ यात्री खाना खा रहे थे। इस दौरान ये आरोप लगाया गया था कि कोहरे की वजह से फ्लाइट में देरी हो रही थी और यात्रियों को रनवे पर बैठाकर खाना खिला दिया गया।

जारी हुआ था नोटिस

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ था वैसे ही इंडिगो को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया था। नोटिस के जवाब में इंडिगो ने माफी मांगी थी और कहा था कि यात्री फ्लाइट से दूर नहीं जाना चाहते थे इस कारण से उन्हें वहीं पर खाना सर्व किया गया। ये भी कहा गया था कि एयरलाइंस को इस बारे में पता था लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। मुंबई एयरपोर्ट पर हुए इस मामले को लेकर DGCA ने यह कहा था कि मुंबई एयरपोर्ट रनवे के आसपास अनुशासन कायम रखने में कामयाब नहीं हुआ और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया गया है। यही वजह रही कि एयरलाइंस और मुंबई एयरपोर्ट दोनों पर जुर्माना लगाया गया है।

एयरइंडिया और स्पाइसजेट पर भी गाज

मुंबई एयरपोर्ट और इंडिगो के अलावा स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर भी डीजीसीए की ओर से जुर्माना लगाया गया है। दोनों को 30-30 लाख रुपए फाइन भरना होगा। बता दें कि कोहरे के कारण फ्लाइट्स में देरी हो रही थी और इन कंपनियों के पास कोई तैयारी नहीं थी। यही कारण है कि इन पर जुर्माना लगाया गया है। एयरलाइंस ने कोहरे के दिनों में प्रशिक्षित पायलेट्स को ड्यूटी नहीं दी थी। दरअसल, CAT III पायलट को कम रोशनी में फ्लाइट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है और इन्हें कोहरे के मौसम में विशेष तौर पर विमान में ड्यूटी पर लगाया जाता है। एयरलाइंस ने इस नियम का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन पर फाइन लगाया गया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News