Central Employees DA/Allowance Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 50% होने के बाद अब केन्द्र की मोदी सरकार ने 8 भत्तों में 25% की वृद्धि की है। इसमें हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस और छात्रावास सब्सिडी शामिल है। इस संबंध में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 4 जुलाई को एक सर्कुलर जारी किया है। इसके अलावा सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और डेथ ग्रेच्युटी में भी वृद्धि की गई है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में 1 से 1.30 लाख तक का इजाफा हुआ है।
8 भत्तों में 25 फीसदी की वृद्धि
- दरअसल, केन्द्र सरकार ने मार्च में जनवरी 2024 से डीए में 4 फीसदी वृद्धि की थी, जिसके बाद DA 46% से बढ़कर 50% पहुंच गया है, ऐसे में डीए के बढ़ते ही अब अलग अलग भत्तों में भी इजाफा होना शुरू हो गया है।
- कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 4 जुलाई, 2024 को एक सर्कुलर जारी कर कहा व्यय विभाग/DoPT द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए निम्नलिखित आदेशों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है और अनुरोध किया जाता है कि जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि करके 50% करने के परिणामस्वरूप दूरस्थ स्थान,वाहन भत्ता, विकलांग महिलाओं के बच्चों के लिए विशेष भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, मकान किराया भत्ता ड्रेस भत्ता,ड्यूटी भत्ता और प्रतिनियुक्ति (ड्यूटी) भत्ते में का भुगतान 01.01.2024 से मौजूदा दरों पर 25% की बढ़ी हुई दरों पर किया जा सकता है।
- इस आदेश के बाद अब कर्मचारियों के 8 भत्तों में वृद्धि से उनका वेतन और रिटायर्ड कर्मियों की पेंशन बढ़ेगी।इसके अलावा बीते दिनों श्रम और रोजगार मंत्रालय के जारी आदेश के अनुसार डीए में 50% की वृद्धि के साथ रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी की सीमा (Gratuity Hike) भी जनवरी 2024 से 25% बढ़ा दी गई है, ऐसे में रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा मौजूदा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है।
दिव्यांग बच्चों को विशेष भत्ता/चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस
- विशेष रूप से छोटे बच्चों और दिव्यांग बच्चों वाली महिला कर्मचारियों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने के लिए विशेष भत्ते पर 3000/- रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। भत्ता बच्चे के जन्म के समय से लेकर बच्चे के दो साल का होने तक देय होगा।
- सीईए/छात्रावास सब्सिडी केवल दो सबसे बड़े बच्चों के लिए ही ली जा सकती है। छात्रावास सब्सिडी की राशि 6750/- रुपये प्रति माह है।सरकारी कर्मचारी के दिव्यांग बच्चों के लिए सीईए की प्रतिपूर्ति सीईए की सामान्य दर से दोगुनी यानी 4500/- रुपये प्रति माह देय होगी।
- ऐसे मामले में जहां दिव्यांग बच्चा स्कूल जाने में सक्षम नहीं है, निवास स्थान पर शिक्षा/विशेष शिक्षा प्राप्त करने के लिए सीईए की प्रतिपूर्ति सीईए की सामान्य दरों से दोगुनी की जाएगी, बशर्ते शिक्षक की ओर से भुगतान की रसीद प्रस्तुत की जाए। सीईए और छात्रावास सब्सिडी कक्षा एक से पहले की तीन कक्षाओं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के संबंध में स्वीकार्य है।