नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आज सुबह ईडी के अधिकारियों ने नवाब मलिक के घर पहुंचकर छापा मारकर कार्रवाई की थी, फिर कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें साथ में लेकर दफ्तर पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की। साथ ही ईडी अधिकारियों का कहना है कि मामला अंडरवर्ड से भी जुड़ा हुआ है जिसके चलते मंत्री नवाब मलिक से कई सवालों के बारे में पूछताछ की मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे इस वजह से उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया। संभावना है कि आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े…MP News : नरोत्तम मिश्रा ने किया पुलिस आवासों का लोकार्पण, कॉलोनी के नाम को लेकर कही बड़ी बात
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है मलिक को अरेस्ट कर ईडी की टीम अस्पताल ले गई, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। अब उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहे हैं।
यह भी पढ़े…Ukraine Russia Crisis: सेटेलाइट से आया नजर, यूक्रेन की सीमा से मात्र 20 k.m. की दूरी पर रूसी सेना
ईडी के अधिकारी जब उन्हें अस्पताल से मेडिकल परीक्षण के बाद ले जा रही थी तो मीडिया कर्मियों से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
इस बीच नवाब मलिक ने ट्वीट करके कहा है कि वो इन सब चीजों से न डरेंगे न झुकेंगे! यहां उन्होंने 2024 में देख लेने की बात भी लिखी
ना डरेंगे ना झुकेंगे!
Be ready for 2024!#WeStandWithNawabMalik
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 23, 2022
गौरतलब है कि इन दिनों विवादों में चल रहे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक बुधवार शाम अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपेंगे, मिली जानकारी के अनुसार, शाम को NCP प्रमुख शरद पवार, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक होनी है बैठक में नवाब मलिक के इस्तीफे पर भी सीएम फैसला लेंगे और इस स्थिति में क्या किया जाए इसपर भी फैसला होगा।