कर्मचारियों-पेंशनरों को जल्द मिलेगा डबल गिफ्ट! फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता, एरियर का भी लाभ, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी?

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है,लेकिन आने वाले दिनों में केन्द्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए मिलने की उम्मीद है

Pooja Khodani
Published on -
DA hike 2024

Central Employees DA Hike : देश के एक करोड़ से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। यूपीएस यानि यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बाद अब जल्द ही एक और तोहफा मिलेगा वाला है। खबर है कि दुर्गापूजा दशहरे से पहले केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में फिर संशोधन कर सकती है।

खबर है कि इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है, इसका प्रस्ताव जल्द कैबिनेट बैठक पेश किया जा सकता है।यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में डीए के साथ एरियर का भी लाभ मिलेगा।वही सैलरी के साथ पेंशन में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

साल में 2 बार बढ़ता है महंगाई भत्ता

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों का डीए/डीआर की दरों में संशोधन किया जाता है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। यह बढ़ोतरी जनवरी/जुलाई से होती है । जनवरी 2024 से 4% DA बढ़ाया गया था, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% पर पहुंच गया था। अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है, जिसका केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को बेसब्री से इंतजार है।

कब हो सकता है ऐलान

  • ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र की मोदी सरकार सितंबर अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। जनवरी से जून 2024 तक के AICPI इंडेक्स के अंक 141.5 पर पहुंचने के बाद अनुमान है कि मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत 3 से 4% डीए फिर बढ़ा सकती है।
  • खास बात ये है कि नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई अगस्त का एरियर भी मिलेगा यानि एरियर के साथ वेतन में बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगा।अगर 4 प्रतिशत डीए तो यह 50 से बढ़कर 54 फीसदी हो जाएगा।चुंकी जून 2024 तक कुल DA स्कोर 53.36% पहुंचा है, लेकिन दशमलव काउंट नहीं होता, इसलिए 53% ही तय होगा। 4 फीसदी वृद्धि की संभावना कम है।

DA Hike पर कितनी बढ़ेगी सैलरी?

  • वर्तमान में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो उसे 27,600 रुपये डीए मिलता है। डीए 53 फीसदी हो जाने के बाद इस कर्मचारी को 29,256 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो उसे 15000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है, वही 53% होने पर उसे 16900 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
  • किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो 50% के हिसाब से DR के तौर पर 12,500 रुपये मिलते है। DR 53% हो जाने पर उसे 13,250 रुपये मिलेंगे।
  • किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो 54 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे यानि सालाना 9720 रुपये हो जाएगा।
  • 52 हजार रुपये बेसिक सेलरी मिलती है, तो 54 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से हर माह 2080 रुपये का फायदा होगा और सालाना 28080 रुपये मिलेंगे।

महंगाई भत्ते का फॉर्मूला

  • केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
  • पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100
  • महंगाई भत्ता (डीए) केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (डीआर) पेंशनभोगियों को दी जाती है।

(यह कैलकुलेशन अनुमान के तौर पर है, इसमें अन्य भत्ते जुड़ने पर बदलाव आ सकता है)


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News