Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

18+ में वैक्सिनेशन को लेकर भारी उत्साह, रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कतें

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) के बीच वैक्सिनेशन भी तेज हो चुका है। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए भी टीकाकरण (vaccination) शुरू कर दिया जाएगा। इसको टीकाकरण का तीसरा चरण (third phase) कहा जा रहा है। इसके लिए कल शाम से कोविन प्लेटफॉर्म (co-win platform) पर रजिस्ट्रेशन करना था। पहले दिन ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या डेढ़ करोड़ के पार चली गयी। हालांकि लोगों को रजिस्ट्रेशन में कई तरह की दिक्कतों (problems) का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वैक्सिनेशन के प्रति इस प्रकार का उत्साह (enthusiasm) दिखाना ये साफ करता है की अब देशवासियों में कोरोना वैक्सीन को लेकर हिचक नहीं है।

यह भी पढ़ें… सिंधिया की पहल पर डीआरडीओ की मदद से खुलेगा 500 बिस्तर का कोरोना अस्पताल

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News