Sun, Dec 28, 2025

EPFO Alert : पीएफ एकाउंट से निकालना चाहते हैं पैसा, तो ये है एक आसान तरीका

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
EPFO Alert : पीएफ एकाउंट से निकालना चाहते हैं पैसा, तो ये है एक आसान तरीका

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) रिटायरमेंट के बाद बहुत लाभ देता है।  जिस कर्मचारी का प्रोविडेंट फंड (PF) कटता है उसका पीएफ एकाउंट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO में होता है। हर महीने आपकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा पीएफ एकाउंट में जमा होता है जिसका लाभ उसे रिटायरमेंट पर मिलता है।

यहाँ हम आपको बता दें कि भले ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उसको वित्तीय सुरक्षा और सेविंग्स प्रदान करता हो लेकिन फिर भी आपके पीएफ एकाउंट (pf account) में जमा राशि को किसी भी समय निकालने की सुविधा भी देता है।

ये भी पढ़ें – देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के मरीज, अबतक 4 मामलों की पुष्टि, जाने लक्षण

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की इस सुविधा का कोई कर्मचारी लाभ उठाना चाहता है तो उसके लिए उमंग एप (Umang App) एक बहुत बढ़िया और आसान तरीका है।  यहाँ बता दें कि उमंग एप सेंट्रलाइज एप है। जिसका इस्तेमाल आधार, गैस बुकिंग के लिए किया जाता है साथ ही पीएफ एकाउंट से राशि निकालने के लिए भी उमंग एप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – बच्चों ने वीडियो के जरिये समझाया वैक्सीन के सेकंड डोज़ का महत्व

 Umang App से ऐसे करें रजिस्टर 

  • गूगल प्ले स्टोर या एपल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें।
  • एप को खोलकर अपनी डिटेल उसमें भरें अउ ररजिस्टर करें ।
  •  मोबाइल नंबर वेरिफाई कर, आये OTP को उसमें डालें।
  • अब आप m-pin सेट करें आप रजिस्टर हो जायेंगे।
  • ओमंग एप रजिस्टर होते ही आप बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 Umang App से ऐसे निकालें पीएफ की रकम 

  • अपने मोबाइल में उमंग एप लॉग इन करें।
  • स्क्रीन पर ऑल सर्विसेज ऑप्शन में EPFO सेक्शन पर क्लिक करें।
  • ड्राप डाउन मीनू मेनू से क्लेम ऑप्शन चुनें।
  • पेज ओपन होते ही EPFO UAN नंबर टाइप करें।
  • मोबाइल पर आये OTP को इंटर करें।
  • आपको आपके मोबाइल पर रेफरेंस क्लेम नंबर मिलेगा।
  • अब आप अपने विड्रॉल रिक्वेस्ट के स्टेट्स  को ट्रेक करने के लिए इस नंबर का  हैं।