कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अटक सकती है PF पेंशन, हो सकता है 7 लाख का नुकसान

pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए बड़े काम की खबर है।खाताधारकों के लिए PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन कराना जरूरी है।  जल्द ही ई-नॉमिनेशन का फॉर्म भरे और 7 लाख तक का इंश्योरेंस, पेंशन (Pension) और PF का फायदा उठाएं।अगर किसी EPFO सदस्य मौत हो जाती है तो नॉमिनी लाइफ इन्‍श्‍योरेंस (life insurance) की राशि क्‍लेम कर सकता है। वही पीएफ खाताधारकों को मिलने वाले इस इंश्‍योरेंस का दावा सि‍र्फ नौकरी दौरान ही किया जा सकता है, रिटायरमेंट के बाद इसका फायदा नहीं मिलेगा।

15 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा, आदेश जारी, जानें कब तक आएगी राशि

EPFO ने ट्विटर के जरिए संदेश देकर इस बात की जानकारी दी है कि e-nomination के लिए अब अकाउंट होल्डर खुद ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा सदस्य अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए आज ही e-nomination भरें इन आसान स्टेप्स के साथ। खास बात ये है कि EPFO के तहत PF भरने वाले खाताधारक UMANG मोबाइल ऐप के जरिए अपने UAN नंबर और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। उमंग या यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन पर सरकार की कई सर्विसेज एक ही जगह पर मिलती हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)