फेसबुक ने मानी गलती, ब्लॉक कर दिया था #ResignModi

Fake-ID-created-by-name-of-woman-and-post-on-facebook-against-katha-vachak

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। फेसबुक (Facebook) ने दावा किया है कि उसने कथित तौर पर कोरोना संक्रमण (Covid-19) की भयावता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस्तीफे की मांग वाले पोस्ट को गलती से ब्लॉक कर दिया था। फेसबुक ने कहा है कि ये हैशटैग (Hashtag) गलती से ब्लॉक हो गया था। बजफीड न्यूज ने सबसे पहले बताया कि फेसबुक ने हैशटैग या टेक्स्ट हैशटैग रिजाइन मोदी (#ResignModi) वाली पोस्ट को अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया, क्योंकि ‘उन पोस्ट में कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्डस (Community Standards) के खिलाफ थे।‘

यह भी पढ़ें:-कोरोना : जो बाइडेन की सलाह, ‘भारत में रह रहे अमेरिकी तुरंत छोड़ें देश’


About Author
Avatar

Prashant Chourdia