Maharashtra Foot Over Bridge Collapse: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक ही गिर गया। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त पुल पर कई सारे लोग मौजूद थे और ब्रिज टूटते ही लोग लगभग 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे पटरी पर जा गिरे।
अब तक मिली जानकारी में 20 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है। इनमे से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है और सभी को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है किसी की भी मौत की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह हादसा उस समय हुआ जब बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर काजीपेट पुणे एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए यात्री 1 नंबर प्लेटफार्म से फुट ओवर ब्रिज की सहायता से 4 नंबर प्लेटफार्म की तरफ जा रहे थे। अचानक ही पुल का एक स्लैब गिर गया जिससे यहां से गुजर रहे यात्री पटरियों पर जा गिरे। यह घटना 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रेलवे ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। 20 घायलों में से 13 की जानकारी सामने आई है।
बता दें कि बल्लारशाह रेलवे स्टेशन तेलंगाना की ओर जाने वाले रूट पर चंद्रपुर का आखरी जंक्शन है। 2014 में इस रेलवे स्टेशन को नंबर वन का खिताब भी दिया गया था। हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो यहां की भयावहता को स्पष्ट करती हुई दिखाई दे रही है।