पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता का कोरोना से निधन, जानें उनका राजनीतिक सफर

भाजपा सांसद

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रयागराज (prayagraj) से भाजपा (bjp) और बांदा (banda) से सपा सांसद (member of parliament) रहे श्यामाचरण गुप्ता का शुक्रवार को देर रात निधन हो गया। उनके निधन का कारण कोरोना संक्रमण (corona infection) बताया जा रहा है। श्यामाचरण गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ प्रयागराज के बड़े व्यापारियों (businessman) में से थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली (delhi) के निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया था। यहीं गुरुवार देर रात कोरोना से उनका निधन हो गया।

श्यामाचरण गुप्ता के निधन की पुष्टि श्याम ग्रुप के महाप्रबंधक मनोज अग्रवाल ने की है। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने के कारण श्यामाचरण गुप्ता का इलाज दिल्ली के निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच गुरुवार रात 11:30 बजे उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर अंत्येष्टि के लिए प्रयागराज लाया जाएगा या नहीं ये निर्णय अस्पताल प्रबंधन करेगा।बता दें कि पूर्व सांसद की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि अभी वे होम क्वारंटाइन में हैं।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News