7th pay Commission Employees Fitment Factor : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्दी बड़ा तोहफा मिल सकता है। महंगाई भत्ते में वृद्धि की तैयारी की जा रही है। होली के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ उनके न्यूनतम बेसिक पे को भी बढ़ाने की दिशा में सरकार इस वर्ष महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है। दरअसल सूत्रों की माने तो केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इस बार इजाफा देखने को मिल सकता है। सातवें वेतन आयोग के तहत उन्हें इसका लाभ दिया जाना है।
कर्मचारी संघ लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। पहले छठे वेतन आयोग के निर्देश के तहत फिटमेंट फैक्टर को 1.86 प्रतिशत निर्धारित किया गया था। जिसे बढ़ाकर 2.57 फीसद किया गया था। अब इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 3.68% करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल कर्मचारियों की मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर को 3.68 फीसद की दर से बढ़ाया जाए जबकि शासन द्वारा इसे 3 फीसद की दर से बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है।
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक वर्तमान में 2.57 फिटमेंट फैक्टर को यदि बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो ऐसे में कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 18000 रूपए से बढ़कर 26000 रूपए हो जाएंगे।
फिटमेंट फैक्टर वर्तमान में 2.57 फीसद
फिटमेंट फैक्टर वर्तमान में 2.57 फीसद है। इसी आधार पर कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान किया जा रहा है। फिटमेंट फैक्टर को 3.68 की दर से बढ़ाने की मांग की जा रही है। यदि कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जाता है तो 15500 रुपए के बेसिक सैलरी के वेतन 39835 रूपए तक हो जाएंगे।
माना जा रहा है कि होली 2023 के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ने की संभावना जताई गई है। पेंडिंग फिटमेंट फैक्टर पर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। सरकार की तैयारी है कि फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना बढ़ाया जाए। ऐसे में यदि फिटमेंट फैक्टर में 3 फीसद की वृद्धि की जाती है तो कर्मचारियों की सैलरी अन्य भक्तों को छोड़कर निर्धारित की जाएगी।
ऐसा होगा कैलकुलेशन
18000*2.57 = 46260 रुपए
26000*3.68 = 95680 रुपए
वहीं यदि 3 फीसद की बढ़ोतरी की जाती है तो 21000*3 = 63000 रुपए होंगे।