कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, CM ने दी मंजूरी, शासकीय कार्यालय सहित स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Holiday 2023 : राज्य के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। सीएम द्वारा इसकी घोषणा किए जाने के साथ ही कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। राजकीय अवकाश के कैलेंडर में एक और छुट्टी को जोड़ा गया है। कार्यालय सहित स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं कर्मचारियों, छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। बता दे कि अभी तक ज्योतिबा फुले की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिए जा रहे थे लेकिन अब हर साल 11 अप्रैल को फुले जयंती पर सरकारी छुट्टियां घोषित की गई है। सीएम द्वारा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

ऐच्छिक अवकाश को बदला गया

इससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती पर ऐच्छिक अवकाश को भी बदल कर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। अब राज्य में सार्वजनिक अवकाश की संख्या 30 हो गई है जबकि ऐच्छिक अवकाश ओं की संख्या 20 हो गई है।

सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

दरअसल महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सहेज राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी और अन्य सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी। जिसपर सीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया था। वहीं अब विचार के बाद इस प्रस्ताव को सीन द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

स्कूल रहेंगे बंद

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने के साथ ही स्कूल कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके साथ ही लाखों कर्मचारी सहित छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा। स्कूलों में अवकाश होने की दशा में शिक्षकों पर यह नियम लागू होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News