कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 24 जुलाई तक पूरी करें प्रक्रिया, बढ़ाई गई तारीख, मिलेगा तबादले का लाभ, यह होंगे लाभान्वित

Kashish Trivedi
Updated on -
employees transfer

Employees Transfer, Employees Benefit : कर्मचारी सहित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उन्हें तबादले का लाभ मिलेगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाया गया है। रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ने से लाखों कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है।

आदेश जारी

यूपी में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 जुलाई रात्रि 12:00 बजे तक पूरी की जा सकेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इसके लिए आदेश जारी किया गया है। पहले अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर 24 जुलाई किया गया है। अब 24 जुलाई की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए आवेदन शुरू

प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए 10 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालय में तैनात शिक्षकों की तबादले के लिए एक और प्रक्रिया शुरू की थी। इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए आवेदन शुरू किए गए थे। इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।

इससे पहले एक दूसरे से दूसरे जिले में तबादले प्रक्रिया में 16614 शिक्षकों को लाभ मिला था। इसके बाद काफी शिक्षक ऐसे थे, जो तबादले की प्रक्रिया से वंचित रह गए थे। ऐसे शिक्षकों को एक अवसर दिया गया है। जिसके तहत एक दूसरे से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई थी। अब तक कई शिक्षकों द्वारा प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है। शिक्षकों की मांग को देखते हुए तबादले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया।

डाटा में विसंगति के कारण रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से परिषद को बताया गया कि शिक्षक पोर्टल पर मौजूद डाटा में विसंगति के कारण रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लॉगिन करके संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शिक्षकों के डाटा दुरुस्त किए जाने के लिए उन्हें 24 जुलाई तक का समय दिया गया है। वही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद हजारों शिक्षकों को तबादले का लाभ मिल सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News