Employees Honorarium Hike : कर्मचारयों के लिए अच्छी खबर है। जल्द उनके मानदेय में बड़ी वृद्धि देखी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रस्ताव तैयार होने के साथ ही उनके वेतन 15000 से बढ़कर 48000 रुपए तक पहुंच सकते हैं।
प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
उत्तराखंड सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है जिसके तहत खेल विभाग में संविदा पर कार्यरत के शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाया जाएगा। भारतीय खेल प्राधिकरण की तर्ज पर इनके वेतन को 15 से बढ़ाकर न्यूनतम ₹48000 करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में खेल मंत्री रेखा आर्य ने निदेशालय में हुई खेल विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
संविदा कर्मियों को मिलेगी राहत
मंत्री ने स्पष्ट किया है कि खेल प्रशिक्षकों को पहाड़ चढ़ाने और उनके मनोबल बढ़ाने के लिए मानदेय बढ़ाना जरूरी है। खेल मंत्री ने कहा कि 200 से अधिक खेल प्रशिक्षक संविदा पर कार्यरत है। पर्वतीय जिलों में इनके पिछले दिनों काफी कमी देखी गई है। जिसकी एक प्रमुख वजह मानदेय को मानते हुए इनकी कमी को दूर करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इनके मानदेय को बढ़ाया जाना है।
यह होंगे नियम
दरअसल खेल प्रशिक्षक पीआरडी जवानों से भी कम वेतन पा रहे हैं ।पर्याप्त और अच्छे खेल प्रशिक्षक मिल सके, इसके लिए इनके मानदेय को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इनके मानदेय को साईं के तर्ज पर बनाया जा सकता है। साईं में खेल प्रशिक्षक को न्यूनतम ₹48000 मानदेय के रूप में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से उनके मानदेय अलग-अलग हैं। इस तरह के विभाग में भी मानदेय बढ़ाया जाएगा। हालांकि इसके लिए मानदेय की अहर्ता साईं जितनी ही होनी चाहिए।
खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 2000 ग्रेड पे के प्रस्ताव वित्त विभाग द्वारा लौटा दिए गए हैं। अब विभाग की ओर से फिर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। शासन की ओर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि में इसे लेकर किस तरह की व्यवस्था है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। इसके साथ ही मानदेय में जल्दी बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी।