कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, तबादले का मिलेगा लाभ, बढ़ाई गई अवधि, 10 जुलाई तक पूरी करें प्रक्रिया, दिशा निर्देश जारी

Kashish Trivedi
Published on -
employees

Employees Transfer, Teachers Transfer, Transfer Policy : कर्मचारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें तबादले का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए प्रक्रिया पूरी की गई थी। हालांकि तबादले को लेकर शिक्षक कर्मचारियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद विभाग से महत्वपूर्ण मांग की गई थी। अब शिक्षा विभाग द्वारा मांगों को मान लिया गया है।

जॉइनिंग का वक्त बढ़ाने की शिक्षकों की मांग पूरी 

उत्तराखंड में नई तैनाती पर जॉइनिंग का वक्त बढ़ाने की शिक्षकों की मांग को शिक्षा विभाग द्वारा मान लिया गया है। 26 जून को तबादले हुए सभी शिक्षक अब 10 जुलाई तक अपनी जॉइनिंग कर सकेंगे। पहले हर हाल में 2 जुलाई तक ज्वाइन करने के आदेश दिए गए थे। हालांकि अब इस के समय सीमा को बढ़ाया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षक भी जॉइनिंग की अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। 6 और 7 जुलाई को अल्मोड़ा में शिक्षक संघ का अधिवेशन है और इसमें प्रांतीय चुनाव भी होने हैं। ऐसे में उनके तबादले के बाद जॉइनिंग की अवधि को बढ़ाया गया है। 10 जुलाई तक माध्यमिक शिक्षकों को अपने पदस्थापन स्थान पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

शिक्षक कर्मचारियों को निर्देश 

वहीं शिक्षा विभाग ने शिक्षक कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। तबादले में अनियमितता के आरोप पर विभाग ने सख्ती अपनाई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों को निर्देश दिया है कि यदि किसी के तबादले में त्रुटि और अनियमितत्ता है तो इसके लिए तत्काल प्रमाण सहित अपील करें। यदि वास्तव में कोई गलती हुई होगी तो उसे अवश्य ही सुधारा जाएगा।

5 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि

बता दें कि इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की अंक सुधार परीक्षा भी होनी है। 5 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। ऐसे में छात्रों के हित में निर्णय करते हुए आदेश जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News