कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा सार्वजनिक अवकाश का लाभ, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे शासकीय कार्यालय

employees

Employees Holiday : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत 27 जून को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया। जिसके अनुसार वित्तीय स्तरीय पंचायतों के 198 सीटों पर 27 जून को मतदान होना है। जिसमें जिला जनपद, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच,, सरपंच के लिए चुनाव हो रहे हैं।

शुष्क अवधि घोषित

चुनाव के मद्देनजर राज्य शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से 27 जून मतगणना समाप्ति तक की अवधि को शुष्क अवधि घोषित किया गया है।

सार्वजनिक-सामान्य अवकाश की घोषणा

शासन की तरफ से त्रिस्तरीय पंचायत और उप निर्वाचन के लिए 27 जून को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक-सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इसके अलावा मतदान के लिए 30 जून को भी शुष्क दिवस घोषित किया गया है। सरकारी कार्यालय सहित सरकारी संस्थान और स्कूल बंद रहेंगे। जिसका लाभ शिक्षक सहित कर्मचारी और छात्रों को मिलेगा।

सार्वजनिक अवकाश घोषित

बता दें कि 8 नगरीय निकाय में रिक्त 8 पदों पर पार्षद के लिए चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। इधर धमतरी के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ऋतुराज रघुवंशी ने अधिसूचना के परिपालन में चर्रा, चरमुड़िया नवागांव और दर्रा में शासकीय संस्थानों और कार्यालय में 27 जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सामान्य अवकाश भी रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News