अलविदा “सिद्धू मूसेवाल्या”-आज अंतिम अरदास, पिता ने की मार्मिक अपील, पगड़ी पहनकर आए यही सच्ची श्रद्धांजलि

डेस्क रिपोर्ट। लाखों करोड़ों दिलों में अपनी गायकी से अलग जगह बनाने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बुधवार को अंतिम अरदास है। उम्मीद जताई जा रही है कि अंतिम यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ से भी ज्यादा जनसमूह उनकी अंतिम अरदास में शामिल होगा, इस को देखते हुए उनका भोग और श्रद्धांजलि सभा मानसा में सिरसा रोड पर स्थित अनाज मंडी में रखा गया है। अंतिम अरदास में लाखों लोगों के शामिल होने की तैयारियां की गई है, इस दौरान सिख समाज की स्वयंसेवी संस्थाएँ पगड़ियों के लंगर से लेकर अन्य सेवाओं की जिम्मेदारी निभाएंगी। भोग समागम में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू की हमलावरों ने 29 मई को जवाहरके गांव में गायक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। सिद्धू की अंतिम अरदास में पंजाब के लगभग तमाम बड़े गायक, मंत्री और विदेशों में सिद्धू के गायक दोस्त शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें… उत्तर प्रदेश क्राइम : PubG खेलने से रोकने पर नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली, दो दिनों तक रहा शव के साथ

सिद्धू की अंतिम अरदास में उनके पिता भोला सिंह ने युवाओं से पगड़ी पहनकर प्रार्थना सभा में पहुंचने की अपील की है। उनका कहना है कि अपनी विरासत पर गर्व करने वाले गायक के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मूसेवाला के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। 17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूस वाला गांव के रहने वाले थे, मूसेवाला के लाखों में फैन फॉलोइंग हैं और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए फेमस थे, मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाकर्मी तो मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं, सिद्धू ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है जिसके बाद उनके गाने के शौक ने उन्हे कनाडा पहुंचा दिया,


About Author
Avatar

Harpreet Kaur