Rajasthan Employees DA Hike 2024 : केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता 4% बढ़ाए जाने के बाद अब राज्यों में भी डीए की दरों में संशोधन करना शुरू कर दिया है। अबतक ओडिशा, असम, उत्तरप्रदेश, झारखंड और कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है वही अब लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों को होली गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी वृद्धि की है।
महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि, अप्रैल से मिलेगा 50% डीए का लाभ
दरअसल, राज्य सरकार ने सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनर्स को संबल देने के लिए केन्द्र सरकार के अनुरूप मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय किया है। इससे मंहगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। इस फैसले से प्रदेश के 8 लाख कर्मचारी एवं 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। मंहगाई भत्ते की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होंगी।
जनवरी फरवरी के एरियर का भी होगा भुगतान
कर्मचारियों को मार्च 2024 के वेतन (देय अप्रैल 2024) से बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा। जनवरी एवं फरवरी माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के जीपीएफ, जीपीएफ-2004 अथवा जीपीएफ-एसएबी खातों में जमा की जाएगी। सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनर्स को यह राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार 1640 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करेगी। पंचायत समिति एवं जिला परिषद के कर्मचारियों को भी बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास…
सुशासन को समर्पित हमारी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया है, इससे 8 लाख कर्मचारियों को और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।
इस निर्णय से कर्मठता के प्रतीक हमारे प्रदेश कर्मचारी लाभान्वित होंगे। 'मोदी जी की गारंटी',…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 14, 2024