नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए एक नई लिस्ट जारी की है। जिसमें यूएपीए अधिनियम 1967 (UAPA) एक्ट के तहत लिस्ट में 18 आतंकियों का नाम शामिल है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ उसके कई अन्य साथियों के नाम भी शामिल है, जिमसें छोटा शकील, टाइगर मेनन, हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैय्यद सलाहुद्दीन का नाम भी शामिल है।
पहले आतंकी संगठन को ही आतंकी घोषित किया जाता था, लेकिन अब भारत सरकार ने लिस्ट में जो बदलाव किए है, उसके अनुसार उन आंतकियों के नाम भी शामिल किये जा सकते है जो किसी आतंकी संगठन से जुड़े हुए है।
लिस्ट में शामिल 18 आतंकियों के नाम-
1. साजिद मीर (LeT)
2. युसूफ भट्ट (LeT)
3. अब्दुर रहमान मक्की (LeT)
4. शाहीद महमूद (LeT)
5. फरहातुल्लाह गोरी
6. अब्दुल रऊफ असगर
7. इब्राहिम अतहर
8. युसूफ अजहर
9. शाहीद लतीफ
10. मोहम्मद युसूफ शाह (हिजबुल मुजाहिद्दीन)
11. गुलाम नबी खान (हिजबुल मुजाहिद्दीन)
12. जफर हुसैन भट्ट
13. रियाज इस्माइल
14. मोहम्मद इकबाल
15. छोटा शकील
16. मोहम्मद अनीस
17. टाइगर मेमन
18. जावेद चिकना
गृह मंत्रालय ने यूएपीए एक्ट के तहत सितम्बर 2019 में 4 आतंकियों और जुलाई 2019 में 9 आतंकियों को चिन्हित कर नामित किया था, जिसमें अब कुछ और आतंकियों के नामों को जोड़ा गया है।
बता दें कि इससे पहले घोषित लिस्ट में यूपीए एक्ट के तहत मौलाना मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम, जाकिर-उर-रहमान लखवी और हाफिज सईद को भारत सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया है।