IAS Transfer 2023, IAS Transfer : राजस्थान सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। जिसके लिए कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
प्रशासनिक फेरबदल में साथ आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है। तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुल 10 आईएएस अधिकारियों के तबादला किए गए हैं।
इनके हुए तबादले
- महेंद्र सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक एच.सी.एम रिपा और पदेन विशिष्ट शासन सचिव प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर नियुक्त किया गया।
- कुमारपाल गौतम को आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल जयपुर नियुक्त किया गया है।
- ओमप्रकाश कसेरा को आयुक्त आबकारी विभाग और पदेन मद्य निषेध निदेशक राजस्थान उदयपुर नियुक्त किया गया।
- टीकम चंद्र बोहरा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट शाहपुरा नियुक्त किया गया है।
- बाबूलाल गोयल को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर नियुक्त किया गया है।
- हनुमान मल ढाका को प्रबंध निदेशक राज फ्रेंड जयपुर नियुक्त किया गया है।
- मंजू को संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग राजस्थान नियुक्त किया गया है।
- सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग, वाणिज्य और कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और आयुक्त भी नियोजन एवं प्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
- कुमारपाल गौतम को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पर जल शिवराज और इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- रामचंद्र मीणा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर नियुक्त किया गया है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”518460″ /]