Karnataka IAS Transfer 2024: लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है।राज्य की सिद्धारमैया सरकार आए दिन ब्यूरोक्रेसी में बदलाव कर रही है। 25 आईपीएस अफसरों के बाद अब 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।
जानिए किस आईएएस को क्या मिली जिम्मेदरी
- डॉ. राजेंद्र के.वी को मैसूर डीसी से पर्यटन विभाग के निदेशक का जिम्मा।
- डॉ. राम प्रसाद मनोहर को पर्यटन विभाग के निदेशक से शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव बनाया।
- नितेश पाटिल: बेलगावी डीसी से एमएसएमई के निदेशक की जिम्मेदारी।
- डॉ. अरुंधति चंद्रशेखर को खजाने के आयुक्त से पंचायत राज के आयुक्त ।
- चंद्रशेखर नायक एल को रायचूर डीसी से वाणिज्यिक कर के अतिरिक्त आयुक्त।
- विजयमहांतेश बी. दानमनावर को एमएसएमई के निदेशक से हावेरी डीसी
- गोविंदा रेड्डी को बीदर डीसी से गडग डीसी
- रघुनंदन मूर्ति को हावेरी डीसी से खजाने के आयुक्त, बेंगलुरु
- डॉ. गंगाधरस्वामी को कृषि विपणन के निदेशक से दावणगेरे डीसी
- लक्ष्मीकांत रेड्डी को मैसूर डीसी
- नितेश के को वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक से रायचूर डीसी
- मोहम्मद रोशन को हेसकॉम के प्रबंध निदेशक से बेलगावी डीसी
- शिल्पा शर्मा को कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक से बीदर डीसी
- दिलेश शशि को सीईओ, ई-गवर्नेंस सेंटर, बेंगलुरु
- लोखंडे स्नेहल सुधाकर को कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक
- श्रीरूपा को केएसएसआरडीआई के निदेशक से आयुक्त, पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग
- जित्ते माधव विट्ठल राव को कलबुर्गी सिटी कॉरपोरेशन के डीसी से महाप्रबंधक, पुनर्वास केंद्र, बागलकोट
- हेमंत एन को बल्लारी के वरिष्ठ सहायक आयुक्त से सीईओ, शिवमोग्गा जिला पंचायत
- नोंगजई मोहम्मद अली अकरम शाह को वरिष्ठ सहायक आयुक्त से सीईओ, होसपेट विजयनगर जिला पंचायत
- शरथ बी को शहरी जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के प्रबंध निदेशक से केईयूआईडीएफसी के प्रबंध निदेशक
- डॉ. सेल्वामणि आर को बीबीएमपी के विशेष अधिकारी (चुनाव) से शहरी जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के प्रबंध निदेशक
- ज्योति के. को वस्त्र विकास आयुक्त और हथकरघा एवं वस्त्र निदेशक ।
- श्रीधर सी. एन. को सामाजिक लेखा परीक्षा, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।