गाड़ी पुरानी है तो चिपकाना होगा अब ये स्टिकर, वरना होगा कड़ा एक्शन

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए भारत सरकार ने एक नया नियम बनाया है। अब सभी पुराने निजी और कमर्शियल वाहनों के मालिकों को अपने वाहन पर फिटनेस सर्टिफिकेट ( fitness certificate on old vehicle) चिपकाना आवश्यक है। ये फिटनेस सर्टिफिकेट एक नंबर प्लेट की तरह ही होगा लेकिन स्टिकर की शक्ल में होगा। पुरानी गाड़ी रखने वालों को अब गाड़ी की विंड शील्ड पर फिटनेस सर्टिफिकेट चिपकाना बहुत आवश्यक होगा।

भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport, Government of India) ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन ( Draft Notification) जारी कर पुराने वाहनों के लिए नए निर्देश जारी किये हैं। मंत्रालय ने एक महीने तक स्टेक होल्डर और जनता से सुझाव मांगे है उसके बाद इस नियम को लागू कर दिया जायेगा। जब ये नियम लागू हो जायेगा तो 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन सड़क पर नहीं चल सकेंगे।

ये भी पढ़ें – MP Weather: प्रदेश के 12 जिलों में बारिश के आसार, जानें अपने जिले का हाल

मंत्रालय में ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में फिटनेस सर्टिफिकेट के दो फॉर्मेट दिए गये हैं जिन्हें गाड़ी की विंड शील्ड पर चिपकाया  जायेगा। ये स्टिकर नीले रंग का होगा जिस पर पीले रंग से फिटनेस की एक्सपायरी डेट लिखी होगी, उसके नीचे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा। दो पहिया वाहनों में जहाँ जगह खाली होगा वहां फिटनेस सर्टिफिकेट चिपकाना जरुरी होगा।

ये भी पढ़ें – MP News: छात्रों के लिए अच्छी खबर! मध्यप्रदेश में होगी डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना, बढ़ेगा रोजगार..

आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 20 साल से पुराने करीब 51 लाख और 15 साल पुराने करीब 34 लाख वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं और ये बिना लीगल फिटनेस सर्टिफिकेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं।  अब नया नियम लागू होने के बाद बिना फिटनेस सर्टिफिकेट चिपकाये पुराने वाहन सड़क पर दिखाई दिए तो उसे तत्काल जब्त कर स्क्रैप तक के लिए भेजा जा सकता है।

ये भी पढ़ें – MP School: निजी स्कूल की मनमानी पर विभाग सख्त, मिले निर्देश -15 दिन के अंदर पूरा हो ये कार्य


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News