IMD Alert Today : अलग अलग मौसम प्रणालियों और मानसून के चलते देशभर के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहे है, कही भारी बारिश तो कहीं ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने मौसम को खुशनुमान बना दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने 21 से 24 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही राजस्थान के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर व मिजोरम में भी अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश के साथ कहीं-कहीं आंधी-तूफान की भी आशंका है।
जानें एमपी-यूपी और दिल्ली के मौसम का हाल
IMD मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। 22 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 22 और 23 अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।वही 24 से 26 अगस्त तक मौसम शुष्क रहेगा।पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 27 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में आज 3 संभागों और 16 जिलों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया ।छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।
राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़,पाली समेत कई इलाको में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में दो दिन के लिए प्रदेशभर में आंधी व वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया है। वही शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, बिलासपुर आदि क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के लिए मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जिलों में तेज बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास इलाकों में तेज बारिश बिजली गिरने चमकने की संभावना है। हरियाणा समेत 22 अगस्त को कई राज्यों में बारिश की संभावना है।
आज इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज बिहार सहित पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी है। पूर्वी मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कोंकण व गोवा सहित तटीय कर्नाटक और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। झारखंड, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है.
इन राज्यों में 27 अगस्त तक चेतावनी जारी
- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी यूपी में 24 अगस्त, पश्चिम यूपी में 23 अगस्त और पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त को हल्की और कुछ इलाकों में तेज बारिश ।
- मध्य प्रदेश में 22 और छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त तक भारी बारिश ।
- ओडिशा में 23 और 24 अगस्त, पश्चिम बंगाल में 24 अगस्त और पश्चिम बंगाल में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश।
- आज बिहार के 22 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी जारी की है। बादल छाने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है, लेकिन मंगलवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल व अररिया जिले बहुत भारी वर्षा की आशंका है, वहीं, शेष जिलों में सामान्य वर्षा के आसार है।
- तेलंगाना, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश हो सकती है।
- बिहार, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 अगस्त को भारी बारिश ।
- उत्तराखंड, बिहार सम मेघालय अरुणाचल प्रदेश मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा और नगालैंड में 27 अगस्त तक जोरदार बारिश के साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी ।
- पश्चिम बंगाल सिक्किम में अगले 7 दिनों तक की जोरदार बारिश गतिविधि जारी रहने वाली है
- बिहार झारखंड में 27 अगस्त तक तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है