IMD Alert : पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, 14 राज्यों में 1 अप्रैल तक बारिश-ओलावृष्टि, बिजली-तेज आंधी का भी अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें पूर्वानुमान

imd weather

IMD Alert Today : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर देश का मौसम बदल गया है। एक तरफ कई राज्यों में बारिश और आंधी का असर देखने को मिल रहा है वही दूसरी तरफ कई राज्यों में गर्मी के साथ तापमान में इजाफा हो रहा है।IMD मौसम विभाग की मानें तो आज 30 मार्च से उत्तर पश्चिम, पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला शुरू होगा। बारिश और ओलावृष्टि का ये दौर 01 अप्रैल तक जारी रहने वाला है।30 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वही पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है। आज 30 मार्च की शाम से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी।वही अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अगले चार दिनों तक तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले दो दिनों तक तापमान और पश्चिम भारत के हिस्सों में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)