UPSC Recruitment 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 83 पद रिक्त हैं। जिसमें से मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 33, ट्रेनिंग ऑफिसर के लिए 16, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के लिए 15, असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के लिए 7, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2 और असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 1 पद खाली है। टेस्ट इंजीनियर, साइन्टिफ़िक ऑफिसर, फैक्ट्री मैनेजर, प्रोफेसर (सिविल इंजीनियर), प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) के लिए 1-1 पद रिक्त हैं।
योग्यता
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग निर्धारित की गई है। असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के बार एग्रीकल्चरल/एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स/ स्टैटिसटिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 5 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। टेस्ट इंजीनियर के पद पर एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, उन्हें 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर से संबंधित विषयों में मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है। फिजिक्स में मास्टर्स या मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मेटालर्जी में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार साइंटिफ़िक ऑफिसर के पद पर आवेदन कर सकते है। फैक्ट्री मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का माइक्रोफोन साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी या फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। वेतन, चयन प्रक्रिया और पात्रता से संबंधित सारी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है। आवेदन करने के फीस मात्र 25 रुपये है। हालांकि महिलाओं और आरक्षित कैटेगरी का फीस “शून्य” है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद लॉग आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अपने अकाउंट को Log In करें।
- आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेजों को सही साइज़ में अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
- जमा किए गए फॉर्म का प्रिन्ट आउट भविष्य के संदर्भ में निकाल कर रख लें।