IMD Weather Update Today 18 December 2023 : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फ़बारी के चलते उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से लोग जूझ रहे हैं, कई कई राज्यों में सुबह के समय ठिठुरन परेशानी बनी हुई है, तो कई राज्यों में लोग घने कोहरे की चादर में लिपटी सुबह के साथ दिन की शुरुआत करते हैं, मौसम विभाग की माने 22 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है लेकिन इससे मैदानी इलाकों के मौसम पर कोई खास बदलाव आता दिखाई नहीं दे रहा।
भारत मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ साथ उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, उड़ीसा में उत्तरी आन्तरिक क्षेत्र और बिहार के कुछ इलाकों में तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच अप डाउन कर रहा है , वहीँ पंजाब, मेघालय, असम, त्रिपुरा के अलग अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आलग अलग जगह भारी से बहुत भारी बारिश देखी जा रही है।
तापमान में गिरावट के संकेत
आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में इस समय तापमान सामान्य है लेकिन अगले दो दिनों में लगभग एक से दो डिग्री और पूर्वी भारत में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तामपान नीचे गिरने की संभावना है, मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल कहीं भी शीतलहर नहीं दिखाई दे रही है।
यहाँ घना कोहरा छाए रहने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा में अलग अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है, इसके अलावा 19 और 20 दिसंबर को असम, मेघालय, त्रिपुरा में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है।
बारिश ने तमिलनाडु को किया बेहाल
बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथूकोड़ी और रामनाथपुर जिलों में भारी बारिश की सम्भावना है, इसके आलावा राज्य में एक दो जगह तूफान आने और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है, उधर तमिलनाडु में पिछले 24 घंटो से जारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है , स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है राज्य के कई जिले जलभराव से परेशान हैं।