28 फरवरी 2024 IMD मौसम अपडेट: जम्मू , हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बर्फ़बारी, ओलावृष्टि का अलर्ट, पंजाब हरियाणा, यूपी में बारिश की चेतावनी   

जैसे जैसे ये पश्चिमी विक्षोभ आगे बढेगा वैसे वैसे 3 मार्च से इसका प्रभाव कम होगा, पंजाब, हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव बहुत कम होगा लेकिन हल्की बारिश होगी, फिर पश्चिमी विक्षोभ का मुख्य प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में दिखेगा यानि 3 और 4 को इसका प्रभाव उत्तरपूर्वी राज्यों में देखने को मिलेगा। 

Atul Saxena
Published on -

IMD Weather Update Today 28  February 2024 : भारत मौसम विभाग ने आज पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ कल 29 फरवरी की और 1 मार्च की रात को सक्रिय होने वाला है जो पिछले पश्चिमी विक्षोभ की तुलना में अधिक ताकतवर है, इसके प्रभाव से कल से पश्चिमी हिमालय के राज्य प्रभावित होंगे , IMD ने बताया कि ये पश्चिमी विक्षोभ 1 से 3 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों वाले राज्यों को प्रभावित करेगा।

इन पहाड़ी राज्यों में बर्फ़बारी की संभावना 

IMD ने दैनिक मौसम जानकारी अपडेट करते हुए बताया है कि इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 और 2 मार्च को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फ़बारी होगी, मौसम विभाग ने विशेषकर 2 मार्च को भारी से अति भारी बारिश की भी चेतावनी दी है, इसके अलावा इन पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

MP

यहाँ बारिश और ओलावृष्टि 

मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब में 2 मार्च को भारी बारिश की संभावना है वहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में 1 और 2 मार्च को मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है , इसी के साथ इन राज्यों में ओलावृष्टि की भी संभावना है, मौसम विभाग ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्से में आज ओलावृष्टि हो सकती है फिर 1 और 2 मार्च को महाराष्ट्र के आतंरिक जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।

आंधी तूफान से जूझेंगे ये राज्य 

कल 29 को बर्फ़बारी होगी जो 1 और 2 मार्च को बढ़ेगी इसका असर 3 को भी रहेगा लेकिन फिर 4 मार्च से इसमें कमी आयेगी, उधर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बारिश, आंधी तूफान, तेज हवा, बिजली चमकने की गतिविधियाँ 1 मार्च से शुरू होंगी और 2 और 3 को भी दिखाई देंगी इसके साथ साथ यहाँ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी।

बिहार, झारखंड को भी प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ  

जैसे जैसे ये पश्चिमी विक्षोभ आगे बढेगा वैसे वैसे 3 मार्च से इसका प्रभाव कम होगा, पंजाब, हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव बहुत कम होगा लेकिन हल्की बारिश होगी, फिर पश्चिमी विक्षोभ का मुख्य प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में दिखेगा यानि 3 और 4 को इसका प्रभाव उत्तरपूर्वी राज्यों में देखने को मिलेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News