Bihar Employees Teacher Salary : बिहार के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जुलाई महीने के वेतन को लेकर ताजा अपडेट आया है। कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा अपने कर्मचारियों शिक्षकों की जानकारी शिक्षा विभाग को ना देने के चलते वेतन में देरी हो सकती है।
वेतन भुगतान में देरी का ये है बड़ा कारण
दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने दो महीने पहले सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए थे कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की पद, संख्या और वेतनमान समेत सारी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाए, लेकिन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय के अलावा अबतक कई विश्वविद्यालयों ने अबतक रिपोर्ट सब्मिट नहीं की है, जिसके चलते अबतक जुलाई का वेतन जारी नहीं किया गया है। इस देरी के लिए शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कुलसचिवों को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी भेजेंगे, तभी मिलेगा जुलाई का वेतन
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कुलपतियों को कहा गया है कि कई बार निर्देश देने पर भी विश्वविद्यालयों की ओर से शिक्षकों और कर्मचारियों के बारे में रिपोर्ट भेजने में लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही कहा है कि जो विश्वविद्यालय अपनी रिपोर्ट को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेगा और और रिपोर्ट भेजेगा ,उसके बाद ही संबंधित विश्वविद्यालयों को जुलाई का वेतन राशि उपलब्ध कराया जाएगा।