MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Income Tax Portal: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी सुविधा, अब एक क्लिक में चेक कर पाएंगे सारे नोटिस, पढ़ें यह खबर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Income Tax Portal: आयकर विभाग के अनुसार, नई सुविधा करदाताओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। उन्हें अब कार्यालय बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस नई सुविधा की मदद से वे अपने काम निपटा सकेंगे।
Income Tax Portal: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी सुविधा, अब एक क्लिक में चेक कर पाएंगे सारे नोटिस, पढ़ें यह खबर

Income Tax Portal: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नियमित अंतरालों पर टैक्सपेयर्स की सहायता के लिए नए-नए सुविधाओं का ऐलान करता रहता है। वहीं अब इस नए रिटर्न फाइलिंग सेशन में, डिपार्टमेंट ने एक और नए फीचर का शुभारंभ किया है। दरअसल यह फीचर टैक्सपेयर्स को सरलता से डिपार्टमेंट से मिलने वाले नोटिसों को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करेगा। जानकारी के अनुसार अब टैक्सपेयर्स एक ही क्लिक में डिपार्टमेंट से मिलने वाले नोटिसों को देख सकेंगे।

जानिए क्या सुविधाएं मिलेंगी:

दरअसल इस नये फीचर को “ई-प्रोसीडिंग सेक्शन” (e-Proceedings) में जोड़ा गया है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर उपलब्ध है। यूजर एक ही स्थान से सभी लंबित टैक्स प्रोसीडिंग को ट्रैक कर सकते हैं जब वे इस नए टैब पर क्लिक करेंगे। जानकारी के अनुसार सारे टैक्सपेयर्स को इसी एक टैब में सभी लेटर और नोटिस उपलब्ध होंगे जिन्हें खोजने के लिए एक सर्च ऑप्शन भी उपलब्ध है।

इलेक्ट्रॉनिक जवाब देने के लिए एक सरल तरीका:

यह जानकारी एफएक्यू में भी प्रदर्शित की गई है, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस नए फीचर के बारे में विस्तार से बताया है। डिपार्टमेंट ने एफएक्यू में इस तथ्य को उजागर किया है कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध “ई-प्रोसीडिंग” टैब वास्तव में उनके द्वारा जारी किए गए सभी नोटिस, सूचनाएं और पत्रों के इलेक्ट्रॉनिक जवाब देने के लिए एक सरल और सहज तरीका प्रदान करता है।

इनकम टैक्स पोर्टल की इस नई टैब में निम्नलिखित कम्युनिकेशंस जानकारी प्रदान की जाएगी:

धारा 143(1)(ए) के तहत प्रथम दृष्टया एडजस्टमेंट
असेसिंग ऑफिसर या किसी अन्य आयकर प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नोटिस
धारा 154 के तहत सुओ-मोटो सुधार
सेक्शन 139(9) के अंतर्गत डिफेक्टिव नोटिस
सेक्शन 245 के तहत सूचना – डिमांड के अगेंस्ट एडजस्टमेंट
स्पष्टीकरण के लिए मांगे जाने वाले कम्युनिकेशन

इसके साथ ही, एक और सुविधा दी गई है जानकारी के अनुसार अब पंजीकृत उपयोगकर्ता किसी भी नोटिस/सूचना/पत्र का जवाब देने के लिए एक अधिकृत प्रतिनिधि को भी जोड़ सकता है या घटा सकता है।