नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश का निर्यात (Export) छह महीने की गिरावट (Downfall) के बाद सितंबर महीने (September Month) में सालाना आधार पर 5.27 फीसदी बढ़कर (Increase) 27.4 अरब डॉलर रहा। यह जानकारी शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से सामने आई है।
देश ने पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान निर्यात किए गए 26.02 अरब डॉलर की तुलना में इस वर्ष की अवधि में 27.40 अरब डॉलर का माल बाहर भेजा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के अनुसार, सितंबर 2020 के दौरान सितंबर 2019 की अपेक्षा सकारात्मक वृद्धि (Positive Growth) देखने को मिली है। इसमें सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करने वाले शीर्ष पांच क्षेत्रों में अनाज, लौह अयस्क, चावल, तिलहन और कालीन (Cereals, Iron Ore, Rice, Oilseeds And Carpets) शामिल हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce And Industry Minister Piyush Goyal) ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, मेक इन इंडिया (Make In India), मेक फॉर द वर्ल्ड (Make For The World)। भारत का निर्यात सितंबर 2020 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.27 फीसदी बढ़ा है। सितंबर 2019 में 26.02 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। कोविड-19 महामारी (Covid19 Epidemic) और इसके कारण वैश्विक स्तर पर मांग में कमी से इस साल मार्च से ही निर्यात में गिरावट जारी थी।