यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, इंडियन रेलवे ने आज रद्द की 160 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

indian railway

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आज यानि 17 अक्टूबर 2022 को इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों (Indian Railway cancelled Trains) को रद्द कर दिया है। इसलिए घर से निकलने पहले एक बार अपने ट्रेन की स्टेटस जरूर देख लें। रेलवे ने रेल एनक्वारी की ऑफिशियल वेबसाईट पर रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। आज कुल 160 ट्रेनें रद्द हैं। रेलवे के इस फैसले के कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़े…लाखों कर्मचारियों को मिलेंगे 2 दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में वृद्धि जल्द, बोनस का भी लाभ, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के अलग-अलग जॉन में मरम्मत का काम चल रहा इसलिए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला। इसके पीछे अन्य कई कारण भी बताए जा रहे हैं। बारिश, आंधी और खराब मौसम के कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया इंडियन रेलवे द्वारा लिया गया है। रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट में कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"