MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कोरोना से जिंदगी की जंग हारे निर्दलीय विधायक, इलाज के दौरान निधन

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कोरोना से जिंदगी की जंग हारे निर्दलीय विधायक, इलाज के दौरान निधन

शिलांग, डेस्क रिपोर्ट। देश में पिछले 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और 260 की मौत हो गई।वही मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन (Independent MLA Sintar Kelas Sun) का शुक्रवार देर रात को कोरोना के कारण निधन हो गया है।चिंता की बात तो ये है कि 62 वर्षीय विधायक सिंटार केलास सुन ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी।

यह भी पढ़े.. देश के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में स्थिति गंभीर, पीएम मोदी ने दिए कड़े निर्देश

दरअसल, बीते दिनों मेघालय (Meghalaya) की मौफलांग सीट (Mauflang assembly seat) से निर्दलीय विधायक सिंटार कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था।लेकिन शुक्रवार देर रात वे कोरोना से जिदंगी की जंग हार गए और उनकी मौत हो गई।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 62 वर्षीय विधायक सिंटार ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी।

यह भी पढ़े.. अब MP में डेंगू ने बढ़ाई चिंता, इन जिलों में स्थिति गंभीर, कलेक्टरों से बोले सीएम-ध्यान दें

मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन पर्यावरण पर विधानसभा समिति के अध्यक्ष थे। 2016 में राज्य पीएचई के मुख्य अभियंता के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में शामिल हुए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में मावफलांग सीट से सिंटार केलास सुन ने सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा।वहीं नेशनल फुटबॉलर यूजीनसन लिंगदोह के पिता थे।