कोरोना से जिंदगी की जंग हारे निर्दलीय विधायक, इलाज के दौरान निधन

Pooja Khodani
Published on -

शिलांग, डेस्क रिपोर्ट। देश में पिछले 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और 260 की मौत हो गई।वही मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन (Independent MLA Sintar Kelas Sun) का शुक्रवार देर रात को कोरोना के कारण निधन हो गया है।चिंता की बात तो ये है कि 62 वर्षीय विधायक सिंटार केलास सुन ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी।

देश के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में स्थिति गंभीर, पीएम मोदी ने दिए कड़े निर्देश

दरअसल, बीते दिनों मेघालय (Meghalaya) की मौफलांग सीट (Mauflang assembly seat) से निर्दलीय विधायक सिंटार कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था।लेकिन शुक्रवार देर रात वे कोरोना से जिदंगी की जंग हार गए और उनकी मौत हो गई।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 62 वर्षीय विधायक सिंटार ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी।

अब MP में डेंगू ने बढ़ाई चिंता, इन जिलों में स्थिति गंभीर, कलेक्टरों से बोले सीएम-ध्यान दें

मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन पर्यावरण पर विधानसभा समिति के अध्यक्ष थे। 2016 में राज्य पीएचई के मुख्य अभियंता के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में शामिल हुए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में मावफलांग सीट से सिंटार केलास सुन ने सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा।वहीं नेशनल फुटबॉलर यूजीनसन लिंगदोह के पिता थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News