रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जुलाई से चलेगी 12 स्पेशल और वीकली ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

आसनसोल-पटना त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 23 जुलाई और 17 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 04:50 बजे आसनसोल से रवाना होगी। पटना-आसनसोल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 24 जुलाई और 18 अगस्त के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 1:15 बजे पटना से रवाना होगी। 

Indian Railway 2024 : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सावन महीने में भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,झारखंड बिहार, दिल्ली और हरियाणा से होकर जाएगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

जानिए स्पेशल ट्रेनों का रूट और शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन आज 15 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 06:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा 07:20 बजे, दमोह 08:45 बजे और सागर 09:45 बजे होकर मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01708 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सायं 18:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी बुधवार शाम 17:55 बजे सागर, 19:00 बजे दमोह, 21:10 बजे कटनी मुड़वारा और रात्रि में 23:25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल को 31 दिसंबर और गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल को 2 जनवरी 2025 तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, किम, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। गाड़ी संख्या 09063 का वलसाड, नवसारी और भेस्तान स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
  • सरायगढ़ देवघर एक्सप्रेस 05573/74 नंबर से चलेगी, जो सरायगढ़ से 3.05 बजे चलेगी और 11:30 बजे देवघर पहुंचेगी।वापसी में यह ट्रेन देवघर से 11:45 बजे चलेगी और 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 21 जुलाई से शुरू होगा।
  • रक्सौल देवघर एक्सप्रेस ट्रेन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रवाना होगी। यह ट्रेन रक्सौल से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी, जिसके बाद 9.50 बजे समस्तीपुर होते हुए 16:45 बजे देवघर पहुंचेगी, वापसी में ट्रेन 17:45 बजे देवघर से रवाना होगी. यह रात 2:40 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या-04494 दिल्ली से गोरखपुर के लिए 31 अगस्त तक संचालित होगी, जबकि गाड़ी संख्या-04493 गोरखपुर से दिल्ली के लिए एक सितंबर तक संचालित की जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, अमरोहा में भी रुकेंगी।
  • गाड़ी संख्या 04372/71 योगनगरी ऋषिकेश-लखनऊ विशेष अनारक्षित ट्रेन का संचालन आठ अगस्त से और 04370/69 का संचालन तीन अगस्त से अगले आदेश तक किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:17 बजे बरेली से चलने के बाद रात 2:47 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04304 दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से रात 11:50 बजे चलने के बाद मुरादाबाद से वाया चंदौसी-आंवला होते हुए अगले दिन सुबह 9:37 बजे बरेली आएगी।
  • दिल्ली से हरिद्वार के लिए कांवड़ स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से दो अगस्त तक 04465 दिल्ली से रात 8 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। शामली रेलवे स्टेशन पर रात 10.50 बजे, हरिद्वार 1.50 बजे रात्रि पहुंचेगी। हरिद्वार से रात्रि 3:05 से कांवड़ स्पेशल ट्रेन 04466 चलकर शामली अगले दिन सुबह 6:25 बजे पर पहुंचेगी। बाद में शामली से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
  • हरिद्वार दिल्ली कांवड़ स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई से चार अगस्त तक 04429 दिल्ली से छह बजे चलकर शामली रेलवे स्टेशन पर रात्रि 8.30 बजे पहुुंचेगी। शामली रेलवे स्टेशन से रात्रि 9 बजे हरिद्वार होकर ऋषिकेश जाएगी। ऋषिकेश से रात्रि 8:35 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार से यह स्पेशल ट्रेन चलकर शामली रात्रि 2:25 बजे पहुंचेगी। शामली से चलकर दिल्ली के लिए यह ट्रेन 4:15 पर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 23 जुलाई से आसनसोल से शाम 4:50 बजे रवाना होगी। 03512 पटना-आसनसोल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल आगामी 23 जुलाई और 20 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को रात्रि के 1:15 बजे पटना से रवाना होगी।चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकथा, बड़हिया, हथिदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 03549 आसनसोल-पटना त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 23 जुलाई और 17 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 04:50 बजे आसनसोल से रवाना होगी। उसी दिन रात्रि के 11:55 बजे पटना पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 03550 पटना-आसनसोल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 24 जुलाई और 18 अगस्त के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 1:15 बजे पटना से रवाना होगी। 

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News