यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 10-12 मई से इन शहरों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, इन ट्रेनों के फेरे बढ़े

गाड़ी संख्या 01455 पुणे से अयोध्या कैंट वाया लखनऊ 10 से 31 मई तक हर शुक्रवार और मंगलवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 10 को गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Pooja Khodani
Published on -
Special Train

Indian Railway/Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, दिल्ली समेत कई राज्यों के रास्ते समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें मई की अलग अलग तारीखों से चलेगी। इनमें से कुछ ट्रेनें आज 10 मई से शुरू होने जा रही है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

मई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 01455 पुणे से अयोध्या कैंट वाया लखनऊ 10 से 31 मई तक हर शुक्रवार और मंगलवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी। चिनवाद, लोनावाला, पनेवल, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, जलगौन, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरागंनालक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर होते हुए दूसरे दिन तड़के 4:20 बजे लखनऊ होकर सुबह 8:50 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01456 अयोध्या कैंट से पुणे वाया लखनऊ स्पेशल 12 मई से दो जून तक हर रविवार और गुरुवार को अयोध्या कैंट से शाम चार बजे रवाना होगी। शाम 7:30 बजे लखनऊ और दूसरे दिन तड़के 3:55 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07389 बेलगावि-गोमतीनगर विशेष ट्रेन 12 मई से 30 जून तक हर रविवार को कर्नाटक के बेलगावि से दोपहर 12:30 बजे चलकर लोंडा जं., धारवाड़, श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं., बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, सोलापुर, दूसरे दिन कुडुर्वाडी जं., दौंड जं., अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., जलगांव जं., भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना जं., तीसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., कानपुर सेंट्रल होकर सुबह 6:55 बजे ऐशबाग और 7:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07390 गोमतीनगर-बेलगावि से 14 मई से दो जुलाई तक हर मंगलवार को शाम 7:45 बजे चलकर रात 8:30 बजे ऐशबागहोकर तीसरे दिन दोपहर 3:15 बजे बेलगावि पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं 03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर, 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे सकरी तथा 12.30 बजे मधुबनी रूकते हुए 14.25 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को जयनगर से दोपहर बाद 03.25 बजे प्रस्थान कर 03.50 बजे मधुबनी, 04.15 बजे सकरी, 05.30 बजे दरभंगा, 06.55 बजे समस्तीपुर तथा 07.50 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09453 10 मई को अहमदाबाद से शाम 7 जबकर 10 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर पुरी पहुंचेगी।वडोदरा, सूरत, उधना और नंदुरबार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09454 पुरी से 12 मई को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर पुरी से चलेगी और तीसरे दिन रात 12 बजकर 45 मिनट पर पालधी पहुंचेगी। ये ट्रेन जलगांव, भुसावल, शेगाँव, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, छतरपुर, खुर्दा रोड और साक्षीगोपाल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे।
  • गाड़ी संख्या 07314 अहमदाबाद-हुब्बल्लि स्पेशल 10 मई, शुक्रवार को अहमदाबाद से 08.15 बजे चलकर अगले दिन 07.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07313 हुब्बल्लि-अहमदाबाद स्पेशल 09 मई, गुरुवार को हुब्बल्लि से 08.00 बजे चलकर अगले दिन 06.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड़, सांगली, मिरज, बेलगावि, लोंडा एवं धारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्या 05193 छपरा-पनवेल स्पेशल 09 मई से 06 जून तक अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार- जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी । यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.22 बजे पहुंचकर 22.24 बजे छूटेगी ।
  • गाड़ी संख्या 05194 पनवेल-छपरा पनवेल से 10 मई से 07 जून,2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयाग-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी । यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.45 बजे पहुंचकर 02.05 बजे छूटेगी ।

इन वीकली स्पेशल के फेरे बढ़ाए

  • गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 18 और 25 को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 19 और 26 मई को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 05251 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 22 और 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में 05252 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 23 और 30 मई को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 10 एवं 12 मई को भी गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।गाड़ी नंबर 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 11 एवं 13 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 11 एवं 13 मई, 2024 को भी गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 10, 12 एवं 14 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)