Indian Railway 2024 : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सावन महीने में भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो उत्तर प्रदेश ,झारखंड बिहार, दिल्ली और हरियाणा से होकर जाएगी।इससे सावन में शिवभक्तों के श्रावन मेले में घूमने के लिए काफी राहत मिलेगी। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
जानिए स्पेशल ट्रेनों का रूट और शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल गया जंक्शन से शाम 05:00 बजे प्रस्थान कर शाम 06:00 बजे तिलैया जंक्शन, 06:30 बजे नवादा स्टेशन, 07:15 बजे शेखपुरा जंक्शन, रात 08:55 बजे किऊल जंक्शन, 9:15 बजे मननपुर स्टेशन, 09:32 बजे जमुई, 09:55 बजे झाझा, 10:20 बजे सिमुलतला, 11:05 बजे जसीडीह जंक्शन और रात 11:30 बजे मधुपुर जंक्शन पहुंचेगी।ये 21 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक रोज चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला मेमू स्पेशल ट्रेन रात 01:00 बजे मधुपुर जंक्शन से रवाना होकर 01:30 बजे जसीडीह जंक्शन, 02:00 बजे सिमुलतला स्टेशन, 02:40 बजे झाझा, 03:18 बजे जमुई, 04:12 बजे मननपुर, 05:00 बजे किऊल जंक्शन, 06:05 बजे शेखपुरा जंक्शन, 07:05 बजे नवादा स्टेशन, 07:30 बजे तिलैया जंक्शन और 10:25 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03266/03265 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (मोकामा-किउल-झाझा-जसीडीह): गाड़ी संख्या 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.07.2024 से 24.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10:45 मिनट पर निकलकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 मिनट पर सतना, 02:30 मिनट पर कटनी, 03:55 मिनट पर जबलपुर, 05:13 मिनट पर नरसिंहपुर , 06:23 मिनट पर पिपरिया, 08:10 मिनट पर इटारसी और रात्रि 23:50 मिनट पर सिकंदराबाद स्टेशन पर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.07.2024 से 26.09.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से शुबह 03:55 मिनट पर प्रस्थान कर, रात्रि 19:40 मिनट पर इटारसी, 20:18 मिनट पर पिपरिया, 21:18 मिनट पर नरसिंहपुर, 22:15 मिनट पर जबलपुर पहुंचकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:40 मिनट पर कटनी, 02:05 मिनट सतना और शाम 16:30 मिनट पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 13.38 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05552 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुलतानगंज रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 03.05 बजे खुलकर उसी दिन 07.50 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 11.30 बजे देवघर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05574 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन देवघर से 11.45 बजे खुलकर 15.23 बजे सुलतानगंज रुकते हुए उसी दिन 22.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 20 जुलाई से 20 अगस्त तक और 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 फेरों में चलेगी. 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी रोजाना गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन देवघर दोपहर 01.10 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2024 तक रोजाना देवघर से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर सुबह 03.00 बजे पहुंचेगी।
- दिल्ली से हरिद्वार के लिए कांवड़ स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से दो अगस्त तक 04465 दिल्ली से रात 8 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। शामली रेलवे स्टेशन पर रात 10.50 बजे, हरिद्वार 1.50 बजे रात्रि पहुंचेगी। हरिद्वार से रात्रि 3:05 से कांवड़ स्पेशल ट्रेन 04466 चलकर शामली अगले दिन सुबह 6:25 बजे पर पहुंचेगी। बाद में शामली से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
- हरिद्वार दिल्ली कांवड़ स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई से चार अगस्त तक 04429 दिल्ली से छह बजे चलकर शामली रेलवे स्टेशन पर रात्रि 8.30 बजे पहुुंचेगी। शामली रेलवे स्टेशन से रात्रि 9 बजे हरिद्वार होकर ऋषिकेश जाएगी। ऋषिकेश से रात्रि 8:35 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार से यह स्पेशल ट्रेन चलकर शामली रात्रि 2:25 बजे पहुंचेगी। शामली से चलकर दिल्ली के लिए यह ट्रेन 4:15 पर पहुंचेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।