Indian Railway 2024: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा और जम्मू से एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये सभी स्पेशल ट्रेंने अगस्त से सितंबर के बीच चलेगी। इसके अलावा 18 से 20 ट्रेनों को सितंबर तक विस्तार दिया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
अगस्त में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:45 बजे बीना, 7:50 बजे विदिशा और रात 9:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन भी 17 अगस्त शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 10:15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन विदिशा में 11:08 बजे रुकेगी और अगले दिन बीना से 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सफर के दौरान सतना, मैहर, कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर ठहरेगी।
- गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 13.08.2024 से 27.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, बुधवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.50 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर एवं 05.00 बजे डीडीयू रूकते हुए गुरूवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 15.08.2024 से 29.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.15 बजे डीडीयू, 08.28 बजे बक्सर, 09.18 बजे आरा, 10.00 बजे पाटलिपुत्र, 11.05 बजे हाजीपुर, 12.35 बजे मुजफ्फरपुर, 14.55 बजे सीतामढ़ी, 15.26 बजे बैरगनिया रूकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05585 रक्सौल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 09.08.2024 से 30.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.44 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.52 बजे जनकपुर रोड, 19.16 बजे कमतौल, 19.58 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.25 बजे बरौनी रूकते हुए शनिवार को 00.40 बजे पटना एवं 05.00 बजे डीडीयू रूकते हुए रविवार को 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 11.08.2024 से 01.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 19.38 बजे डीडीयू, 22.25 बजे पटना, मंगलवार को 01.25 बजे बरौनी, 03.10 बजे समस्तीपुर, 04.07 बजे दरभंगा, 04.32 बजे कमतौली, 04.50 बजे जनकपुर रोड, 05.20 बजे सीतामढ़ी एवं 05.56 बजे बैरगनिया रूकते हुए 07.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03417 अप मालदा टाउन-उधना पूजा स्पेशल आगामी 6 अक्तूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से उधना के लिए रवाना होगी। 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन पूजा स्पेशल ट्रेन उधना से 8 अक्तूबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को मालदा टाउन के लिए रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 7 अक्तूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए रवाना होगी। 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन आगामी 8 अक्तूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 04791 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 30 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करके सुबह 10:25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04792 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त 30 अगस्त तक व 10 सितंबर 13 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करके शाम 4:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04795 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 12 सितंबर तक रेवाड़ी से शाम 6 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04796 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर 12 सितंबर तक गोगामेड़ी से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04733 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान करके दोपहर 1:35 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04734 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक गोगामेड़ी से शाम 4:20 बजे प्रस्थान करके शाम 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04735 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 12:10 बजे प्रस्थान करके मध्यरात्रि 1:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04736 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 4:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 18 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करके गोगामेड़ी स्टेशन पर रात्रि 2:19 बजे आगमन व 2:21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 17 अगस्त से 16 सितंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
अब सितंबर तक चलेगी ये ट्रेन
- दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल (03225) अब 26 सितंबर तक 9 फेरे लेकर चलेगी।यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर गुजरेगी।सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (03226) 29 सितंबर तक चलेगी।
- पटना-यशवंतपुर स्पेशल (03298) 15 सितंबर तक चलेगी। यह ट्रेन गया, दुर्गापुर, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा होकर गुजरती हैं। यशवंतपुर-पटना स्पेशल (03299): 18 सितंबर तक चलेगी।
- पटना-अहमदाबाद स्पेशल (09485) 20 अगस्त तक चलेगी, कुल 12 फेरे लेगी। यह ट्रेन मिर्जापुर, झांसी, कोटा, रतलाम होकर गुजरती हैं। अहमदाबाद-पटना स्पेशल (09486) 22 अगस्त तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 25 अगस्त तक 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई। बान्द्रा टर्मिनस से 5 अगस्त से 26 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा- खातीपुरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हावड़ा से 6 अगस्त से से 24 नंवबर तक 8 ट्रिप के बढ़ाए गए हैं।खातीपुरा से इस ट्रेन का 8 अगस्त से 26 नवंबर तक 8 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेल की सेवा को आसनसोल से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक और खातीपुरा से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 9-9 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 04711/04712 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 अगस्त से 28 अगस्त 4 ट्रिप बढ़ाए गए हैं। बान्द्रा टर्मिनस से 8 अगस्त से 29 अगस्त तक 4 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 31 अगस्त तक इस पांच फेरों का विस्तार किया गया है। साईनगर शिर्डी से 4 अगस्त से से 1 सितंबर तक 5 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अजमेर से 1 अगस्त से किया गया है।यह 29 अगस्त तक पांच ट्रिप तक जारी रहेगा।इस ट्रेन का दौंड से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक 5 ट्रिप के लिए विस्तार किया गया है।
- गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल प्रत्येक शनिवार 28 सितम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 सितम्बर तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार 30 सितम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 1 अक्टूबर तक चलेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।