रेल यात्री के लिए खुशखबरी, 17 अगस्त से 18 सितंबर के बीच चलेगी 1 दर्जन स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों के फेरे बढ़े , देखें पूरा रूट-शेड्यूल

जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल जोधपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर शाम को 7.30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी।वापसी में आशापुरा गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल 3 सितंबर से शुरू होगी और 20 सितंबर तक चलेगी। आशापुरा गोमट से दोपहर 11 बजे रवाना होकर सुबह 3.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

mp railway

Indian Railway 2024: फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, यूपी से अगस्त सितंबर महीने में 1 दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।  रेलवे ने रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग 18 अगस्त और 20 अगस्त से शुरू होगी। इससे महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों लाभ मिलेगा।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

इन राज्यों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04032 आनन्द विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 17 अगस्त से आनन्द विहार से सहरसा के बीच चलेगी।जो आनन्द विहार, गाजियाबाद बरेली, गोंडा ,गोरखपुर , रक्सौल ,सीतामढ़ी दरभंगा ,सरायगढ़ से होते हुए 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04031 सहरसा – आनन्द विहार स्पेशल एक्सप्रेस गुरुवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 18 अगस्त से सहरसा से आनन्द बिहार के बीच चलेगी। यह सहरसा से 01:00 बजे दिन में खुलकर दरभंगा सीतामढ़ी रक्सौल, गोरखपुर गोंडा बरेली गाजियाबादहोते हुए आनन्द विहार टर्मिनल 16:10 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04873 जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल जोधपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर शाम को 7.30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी। गाडी सं. 04874, आशापुरा गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल 3 सितंबर से शुरू होगी और 20 सितंबर तक चलेगी। आशापुरा गोमट से दोपहर 11 बजे रवाना होकर सुबह 3.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
  • गाडी सं. 04739, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से 16 सितंबर तक लालगढ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। गाडी सं. 04740, रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से 16 सितंबर तक रामदेवरा से 21.00 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ पहुंचेगी। इस दौरान कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 04737 श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा 4 से 18 सितंबर तक चलेगी। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से 10.25 बजे रवाना होकर शाम को 9.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।गाड़ी सं. 04738 रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रामदेवरा से शाम 10.05 बजे रवाना होकर सुबह 8.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

  1. 09043 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल को अब एक सितंबर से 31 दिसंबर और 09044 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल को दो सितंबर से 1 जनवरी तक बढ़ाया गया है।
  2. 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल को अब एक सितंबर से 29 दिसंबर और 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल को अब तीन सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  3. 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल को अब चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक और 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल को अब पांच अक्टूबर से 28 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  4. 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल को अब उसे तीन अक्टूबर से 26 दिसंबर तक और 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल को अब चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  5. 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल को अब सात अक्टूबर से 11 नवंबर तक और 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को अब 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बढ़ाया गया है।
  6. 09111 वड़ोदरा-गोरखपुर स्पेशल को अब सात अक्टूबर से 30 दिसंबर तक और 09112 गोरखपुर-वड़ोदरा स्पेशल को अब नौ अक्टूबर से एक जनवरी तक बढ़ाया गया है।
  7. 09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल को अब पांच अक्टूबर से 28 दिसंबर तक और 09196 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल को अब उसे छह अक्टूबर से 29 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  8. 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल को अब सात अक्टूबर से 30 दिसंबर तक और 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल को अब उसे आठ अक्टूबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  9. 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल को अब चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक और 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल को अब छह अक्टूबर से 29 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  10. 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल को अब एक सितंबर से 31 दिसंबर तक और 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल को अब दो सितंबर से एक जनवरी तक बढ़ाया गया है।
  11. 09007 वलसाड़-भिवानी स्पेशल को अब पांच सितंबर से 26 दिसंबर तक और 09008 भिवानी-वलसाड़ स्पेशल को अब छह सितंबर से 27 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News