Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। समर वेकेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और बिहार के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू ट्रेन चंद्रपुरा-हटिया-चंद्रपुरा के बीच रद्द 13 अप्रैल से 24 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस अब बरकाकाना-मेसेरा-टाटीसिलवाई-हटिया मार्ग से 13 अप्रैल से 21 मई तक चलेगी। गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस बरकाकाना-मेसेरा-टाटीसिलवाई-हटिया मार्ग 15 अप्रैल से 23 मई तक चलेगी।

अप्रैल में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 18, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 04.30 बजे प्रस्थान कर भुसावल, खण्डवा ,इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, कटनी दूसरे दिन सतना, प्रयागराज छिवकी से होकर बनारस 07.00 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09030 बनारस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 19, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2025 को परिवर्तित समय बनारस से 09.00 बजे प्रस्थान कर,प्रयागराज ,सतना,कटनी ,नरसिंहपुर ,पिपरिया , इटारसी, दूसरे दिन खण्डवा, भुसावल से होते हुए बांद्रा टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01441 पुणे हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन पुणे से 15 अप्रैल से 27 मई के बीच हर मंगलवार शाम 5:30 बजे रवाना होकर लोनावला, कल्याण, पालघर, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर और मथुरा स्टेशनों से होते हुए बुधवार शाम 6:10 बजे पर यह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच जाएगी.
- गाड़ी संख्या 01442 हजरत निजामुद्दीन पूणे स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 28 मई के बीच हजरत निजामुद्दीन से हर बुधवार रात 10:20 बजे पर रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:25 पर कोटा के डकनिया स्टेशन और देर रात 11:55 बजे पर पुणे पहुंच जाएगी।
- गाड़ी संख्या 04087 नई दिल्ली पटना एसी स्पेशल 21 अप्रैल से 10 जून तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 5.25 बजे डीडीयू, 7.28 बजे आरा रुकते हुए पटना 8.40 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04088 पटना नई दिल्ली एसी स्पेशल प्रतिदिन पटना से 12.00 बजे खुलकर 12.53 बजे आरा, 15.30 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन नई दिल्ली 4.40 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04069 आनंद विहार राजगीर एसी स्पेशल 22 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से 12.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.17 बजे आरा रुकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04070 राजगीर आनंद विहार एसी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे आरा रुकते हुए आनंद विहार 19 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी नंबर 04405 नई दिल्ली दरभंगा समर स्पेशल 14 व 17 अप्रैल को नई दिल्ली से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन आरा 7.28 बजे आरा रुकते हुए दरभंगा 14.20 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी 04406 दरभंगा नई दिल्ली समर स्पेशल 15 व 18 अप्रैल को दरभंगा से 18 बजे खुलकर अगले दिन 1.10 बजे आरा रुकते हुए नई दिल्ली 16.50 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04065/66 नई दिल्ली सहरसा समर स्पेशल 21 अप्रैल से 9 जून तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 12.53 बजे आरा रुकते हुए सहरसा 22 बजे पहुंचेगी।
- वापसी में यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 7.35 बजे आरा रुकते हुए नई दिल्ली 23.30 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04411/12 आनंद विहार भागलपुर समर स्पेशल 14,16 व 18 अप्रैल को आनंद विहार से 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 2.56 बजे रुकते हुए भागलपुर 11.40 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यह गाड़ी 15,17 व 19 अप्रैल को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 21.55 बजे आरा रुकते हुए अगले दिन आनंद विहार 14.30 बजे पहुंचेगी।
मई से जून में चलेगी ये स्पेशल
न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार और अयोध्या कैंट से 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सात फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन गुवाहाटी से 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार और श्री गंगानगर से 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को छह फेरों में किया जाएगा।
- न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 13: 40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह गोरखपुर पहुंचेगी। 5:30 बजे गोरखपुर से चलकर सुबह 09:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी।
- अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन अयोध्या कैंट से 11.40 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 15:55 बजे गोरखपुर से चलकर दूसरे दिन बरौनी, कटिहार होते हुए सुबह 09:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
- गुवाहाटी-श्री गंगानगर समर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 18:15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, दूसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए शाम 19:40 बजे गोरखपुर से चलकर तीसरे दिन लखनऊ होते हुए चौथे दिन सुबह 03:30 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी।
- श्री गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल श्री गंगानगर से दोपहर 13.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गांधीनगर जयपुर, मथुरा होते हुए रात 20:50 बजे गोरखपुर से चलकर तीसरे दिन छपरा होते हुए चौथे दिन मध्य रात्रि 00:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।