रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन शहरों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, इनके मार्ग बदले-निरस्त

इंदौर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 जून से 1 जुलाई तक प्रति शनिवार सोमवार एवं बुधवार को इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन 4.25 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इंदौर से ट्रेन 15 जून से 1 जुलाई तक जबकि निजामुद्दीन से 14 से 30 जून तक चलेगी।

Indian Railway 2024 :  भारतीय रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जून में रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी , बिहार और उत्तर प्रदेश से होकर जाएगी।एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द के साथ कईयों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

जून में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04411 इंदौर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 जून से 1 जुलाई तक प्रति शनिवार सोमवार एवं बुधवार को इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन 4.25 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इंदौर से ट्रेन 15 जून से 1 जुलाई तक जबकि निजामुद्दीन से 14 से 30 जून तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 04412 निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 जून से 30 जून तक प्रति शुक्रवार रविवार एवं मंगलवार को निजामुद्दीन से रात 11.15 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05325 गोरखपुर से 17 से 28 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 09.15 बजे चलकर दूसरे दिन मध्य रात्रि के बाद 2.55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7.25 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 से 30 जून तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10.25 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 11.45 बजे लखनऊ पहुंचकर शाम छह बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के छह, थर्ड एसी दो और स्लीपर के आठ कोच को मिलाकर कुल 18 कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24 से 30 जून, 24 तक (गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 04 कोच, 3E के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24 से 01 जुलाई, 24 तक (शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी।यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14 जून 24 से 30 जून 24 तक (शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।. इस स्पेशल में 2AC के 01 कोच, 2A cum 3AC के 02 कोच, 3 AC के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून 24 से 01 जुलाई 24 तक (रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी।यह ट्रेन नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

ये गाड़ियां निरस्त, रुट परिवर्तन

  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 19 जून, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 21 जून ,गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 20.06.2024,गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 19 जून तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 01883/01884 बीना-ग्वालियर-बीना पैसेंजर 10 जुलाई तक गुना-ग्वालियर-गुना के मध्य चलेगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस 10 जुलाई तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी तथा गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी
  • 20 से 27 जून गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर पटना स्पेशल एक्सप्रेस और 21 और 28 जून तक गाड़ी संख्या 09344 पटना डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस।
  • 27 जून से नौ जुलाई तक गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस और29 जून से 11 जुलाई तक गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस।
  • 18 जून से नौ जुलाई तक गाड़ी संख्या 11703 रीवा डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस और 19 जून से 10 जुलाई तक गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस।

इनके रूट में परिवर्तन

  • गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 12181 जबलपुर -अजमेर दयोदय एक्सप्रेस ,गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 11602 कटनी – बीना एक्सप्रेस मालखेडी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। ।
  • गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस मालखेडी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
  • 22 से 27 जून तक गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर। 10 जुलाई तक गाड़ी संख्या 19341/19342 नागदा-बीना-नागदा एक्सप्रेस नागदा-मक्सी-नागदा के मध्य चलेगी तथा मक्सी-बीना-मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News