रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब यात्रा करना होगा मुश्किल, कई ट्रेनों का रूट-समय भी बदला

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway IRCTC) ने नई गाइडलाइन जारी की है, इसके तहत अब बिना वैक्सीन के यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे।  ये नियम सोमवार (10 जनवरी) सुबह चार बजे से लेकर 31 जनवरी, 2022 को आधी रात तक लागू होंगे।वही कोहरे के चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है वही कईयों का समय भी बदला है।

अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर CM ने दिए निर्देश, इंजीनियरों से मांगी रिपोर्ट, गांवों में ये होंगे पदस्थ

दक्षिण रेलवे (Southern Railway)ने फैसला किया है कि 10 जनवरी 2022 के बाद ट्रेन में सिर्फ वही लोग सफर कर सकेंगे, जिनके पास में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट है यानी जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगवा रखी है। हालांकि ऐसी गाइडलाइन (Indian Railway New Guideline) अभी तक सिर्फ दक्षिणी रेलवे की ओर से जारी की गई है यानी ये नियम सिर्फ चेन्नई क्षेत्र के लोगों पर ही लागू होगा।

दक्षिणी रेलवे की नई गाइडलाइन के मुताबिक, रेलवे परिसर में मास्क न पहनने वाले यात्रियों को भी 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। उपनगरीय ट्रेन सेवा को 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलाया जाएगा औऱ यात्रियों को यात्रा टिकट लेने के लिए कोरोना का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। बिना सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) आप सफर नहीं कर पाएंगे। यात्रियों को यात्रा टिकट या मासिक सीजन टिकट (MST) जारी कराने के दौरान वैक्‍सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना भी अनिवार्य होगा।

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 455 करोड़ के होंगे निर्माण कार्य, 13 जिलों को लाभ

इधर, पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों में भी बिना मास्क एंट्री नहीं मिलेगी। नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं| पूर्वोत्तर रेलवे ने स्टेशनों पर ट्रेनों से आने-जाने वाले रेल यात्रियों को सख्त हिदायत जारी की है कि स्टेशन पर बिना मास्क पहने प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वही यात्रियों को प्लेटफार्म या ट्रेन में एक दूसरे से उचित दूरी, इधर-उधर ना थूकने और खांसते-छींकते समय अपनी नाक-मुंह को रुमाल से ढकें। यात्री को खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत हो तो संपर्क करें।

इन ट्रेनों को 16 जनवरी तक किया रद्द

03295 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 03291 पाटलिपुत्र-पटना पैसेंजर, 03380 पटना-बरौनी पैसेंजर, 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर, 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल, 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस,13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस को 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का समय और रूट बदला

  • 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रक्सौल से 06.00 बजे के बदले 08.00 बजे।
  • 00108 मुजफ्फरपुर-मनमाड़ पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से 10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे।
  • ​00110 मुजफ्फरपुर-संगोला पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से 10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 01665 रानी कमलापति-अगरतला, 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल, 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पाटलिपुत्र-हाजीपुर के बजाय पटना-दिनकरग्राम-सिमरिया के रास्ते चलेगी।
  • मार्ग परिवर्तन अवधि के दौरान 01665, 15548 और 12520 पाटलिपुत्र के बदले पटना जंक्शन पर रूकेगी ।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News