दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद सीमापार आतंकियों की हलचल बढ़ गई है। पिछले दिनों काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए सीरियल ब्लास्ट से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया समेत तमाम मुल्कों ने इस तरह के बड़े हमले का अलर्ट जारी किया था। अमेरिकी दूतावास ने बाकायदा अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर रहने के निर्देश जारी किए थे। वहां पर काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी तालिबान पर थी। तालिबान लड़ाके जगह जगह तैनात भी थे। इसके बावजूद आतंकी हमले को रोका नहीं जा सका और बड़ी संख्या में बेगुनाह लोग मारे गए। यही कारण है कि खुफिया इनपुट मिलने के बाद भारतीय एजेंसियां चौंकन्नी हो गई हैं।
Dabra News : डीजे बजाने को लेकर विवाद, पांच पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
खुफिया एजेंसियां इसे बड़े खतरे के तौर पर देख रही हैं। सीमा पार आतंकियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी की सूचना मिलने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए खुद को तैयार करने को लेकर राज्य की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ उक्त इनपुट साझा किया गया है। सूत्रों के हवाले कहा जा रहा है कि कंधार में आतंकी संगठनों की बैठक में भारत के खिलाफ आतंकवादी अभियान में समर्थन मांगा गया है।हालांकि तमाम बातें सामने आने के बाद अब भारतीय सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर आ गई है।