IPS Transfer 2025 : पंजाब में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। आईएएस पीसीएस के बाद अब 2 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। स्वप्न शर्मा को लुधियाना पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वप्न शर्मा पहले जालंधर से ट्रांसफर करके फिरोजपुर रेंज के DIG नियुक्ति किए गए थे। अब उनका फिर से तबादला करके उन्हें लुधियाना भेजा गया है।
इसके साथ ही हरमनबीर सिंह को स्वप्न शर्मा की जगह पर फिरोजपुर रेंज के DIG नियुक्त किया गया है।इससे पहले 25 मार्च को भगवंत मान सरकार ने 5आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें अलोक शेखर, जसप्रीत तलवार, अजीत बालाजी जोशी, बसंत गर्ग, दिलराज सिंह और अजीतपाल सिंह शामिल थे।

हिमाचल प्रदेश में भी 4 आईपीएस इधर से उधर
- हिमाचल सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों (Himachal IPS Transfer) के तबादले किए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) क्राइम के साथ विशेष कार्य बल (स्पेशल टास्क फोर्स) की जिम्मेदारी सौंपी है।
- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजीपी सआईडी के पद पर तैनाती दी है।
- वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह को एडीजीपी सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण के पद पर नियुक्ति दी है। डीआईजी अंजुम आरा को डीआईजी दक्षिण रेंज शिमला लगाया है। उन्हें आईजी (दक्षिण रेंज) के स्थान पर डीआईजी दक्षिण रेंज लगाया है।
Punjab IPS Transfer Order