IPS Promotion 2023 : आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन, IG-DIG रैंक पर पदोन्नत, पे मैट्रिक्स लेवल में वृद्धि, बढ़ेगा वेतन, यहां देखें लिस्ट

Kashish Trivedi
Published on -

IPS Promotion 2023 : राज्य में आईएएस आईपीएस सहित अन्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले के बीच राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है। जिस की सूची जारी कर दी गई है उन्हें वरिष्ठ वेतनमान सहित सीनियर पे स्केल और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव पे स्केल का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतन में वृद्धि होगी।

15 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। जिसके लिए गृह मंत्रालय, हिमाचल द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इन्हें मिला प्रमोशन का लाभ

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी लेवल 13 A पर पदोन्नत

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी को डीआईजी रेंज पर पदोन्नति दी गई है। उन्हें लेवल 13 के पे स्केल का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिन अधिकारियों को इसका लाभ मिला, उसमें गुरुदेव चंद के अलावा विमुक्त रंजन और अनुपम शर्मा शामिल है। उन्हें लेवल 13 के पे मैट्रिक्स 131100 से 216600 रुपए का लाभ दिया जाएगा।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”406565″ /]

2010 आईपीएस अधिकारी को सिलेक्शन ग्रेड लेवल 13 के पद पर पदोन्नति

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी को सिलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति का लाभ दिया गया है। 123100 से 215900 रुपए उनके वेतनमान तय किए गए हैं। उन्हें एक जनवरी 2023 से प्रमोशन का लाभ मिला है। जिन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, उसमें मोहित चावला के अलावा सौम्या संबासीवन, राहुल नाथ, शुभ्रा तिवारी और रंजना चौहान शामिल है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”406566″ /]

जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड लेवल 12 पर आईपीएस अधिकारी पदोन्नत

जिन आईपीएस अधिकारी को लेवल 12 पर पदोन्नति दी गई है। उन्हें वीरेंद्र कुमार के अलावा साक्षी वर्मा, मोनिका, कार्तिकेय गोकुला चंद्र, और वीरेंद्र शर्मा शामिल है। इन्हें जनवरी 2023 की स्थिति में 78800 से 209200 रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”406567″ /]

2019 बैच के आईपीएस अधिकारी सीनियर टाइम स्केल पर पदोन्नत

2019 बैच के आईपीएस अधिकारी को लेवल 11 परमैट्रिक्स 67700 से 208700 रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इन्हें सीनियर टाइम स्केल का लाभ 1 जनवरी 2023 की स्थिति में मिलेगा। जिन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। उन्हें मयंक चौधरी के अलावा अभिषेक एस और अमित यादव शामिल है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”406568″ /]

लेवल 14 मैट्रिक्स का लाभ

2005 बैच के आईपीएस अधिकारी को लेवल 14 मैट्रिक्स का लाभ दिया जाएगा। उनके वेतनमान 144200 से 218200 रुपए, 1 जनवरी 2023 की स्थिति में उन्हें उपलब्ध होंगे। हिमाचल तरफ सरकार द्वारा उन्हें आईजी रैंक पर पदोन्नति दी गई है, जिनमें सुमेधा के अलावा संतोष कुमार शामिल है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”406569″ /]

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News