नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC ने स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये यात्रा नवम्बर में शुरू होगी। यात्रा ट्रेन से होगी इसमें यात्रियों को स्लीपर क्लास और AC थ्री टायर क्लास में यात्रा कराई जाएगी।
IRCTC पर्यटकों को ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की लगातार यात्रायें कराता रहता है। एक बार फिर IRCTC ने धार्मिक यात्रा का टूर अनाउंस किया है, ये टूर 8 दिन और 7 रात का है। इस टूर की शुरुआत 26 नवम्बर को अगरतला से होगी।
IRCTC ने बोर्डिंग हुए डे बोर्डिंग की सुविधा अगरतला, बदरपुर, गुवाहाटी, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार स्टेशन पर दी है। इस टूर में अगरतला से यात्री अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी की यात्रा करेंगे। इसका शुल्क 16,820/- रुपये प्रति व्यक्ति और स्लीपर क्लास और 20,840/-रुपये AC थ्री टायर प्रति व्यक्ति तय किया गया है। किराये में होटल और खाना निःशुल्क है।
यदि आप भी श्री रामपथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कीजिये और जल्दी से अपनी सीट बुक कराइये , याद रखिये यात्रा 26 नवम्बर से शुरू हो रही है।
स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा 26 नवंबर 2022 से शुरू होगी। 8 दिन और 7 रात के इस पैकेज का शुल्क 16,820 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर क्लास) और 20,840 रुपए प्रति व्यक्ति (3 AC) है। आज ही टिकट बुक करें।अधिक जानकारी के लिए ब्राउज करें https://t.co/xNUdqnW0GG pic.twitter.com/5MlfaM01Na
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 7, 2022