कुशीनगर : फाजिलनगर में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुआ पथराव, कई घायल

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के 6वें चरण का प्रचार प्रसार मंगलवार को थमने वाला है। इसी दौरान कुशीनगर (kushinagar) में मंगलवार को पद, प्रतिष्ठा और झंडे की लड़ाई खुलकर सामने निकल कर आ गई यहां फाजिलनगर में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। आरोप है कि रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री और फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हमला किया गया पथराव में लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़े…साक्षी चोपड़ा की Bold फैशन को देख कर रह जाओगे दंग

हम आपको बता दें कि फाजिलनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुशवाहा और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के बीच मंगलवार के दिन दोपहर में जमकर पत्थरबाजी हुई। यह घटना खलवा पट्टी गांव की है। इस घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। आसपास फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़े…CUCET 2022: JNU समेत कई कॉलेजों में होगा CUCET से दाखिला, जाने कब होगी टेस्ट की तारीख की घोषणा

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्या रोड शो कर रहे थे। उनका काफिला जब खलवा पट्‌टी गांव में दोनों पार्टी अपनी प्रचार प्रसार कर रही थी उसी दौरान कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हुआ तो कार्यकर्ता अपनी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी करते करते एक दूसरे पर तंज कसने लगे इस दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत के बाद अपने पिता के लिए वोट मांग रहीं भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या भी खुलकर अपने पिता के समर्थन में उतर आईं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को ललकारते हुए कहा भाजपा शांति, दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है, लेकिन BJP प्रत्याशी ने मेरे पिता पर हमला किया कुशीनगर में 3 मार्च को मतदान होना है।

यह भी पढ़े…UPSC CSE 2022 : 5 जून को आयोजित होगी परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, नोटिफिकेशन जारी

इस घटना के बाद सपाइयों में आक्रोश है स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने गोडरिया बाजार में सड़क जाम किया। बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य भी मौके पर पहुंची। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य। बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News