PM Modi attack on opposition : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का चुनावी कैम्पेन शुरू हो गया है, आज उन्होंने तेलंगाना में विपक्षी नेताओं और उनकी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा, पीएम मोदी ने परिवारवाद से लेकर शक्ति पर पलटवार किया और विपक्षी गठबंधन को चुनौती तक दे दी।
“13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा”
तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का उत्सव प्रारंभ हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं। 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा।
इंडी अलायंस की मुंबई रैली पर पीएम का प्रहार
उन्होंने इंडी अलायंस I.N.D.I.A. की मुंबई में कल हुई रैली को निशाने पर लिया, पीएम ने कहा – कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी। चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडी अलायंस) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।
“मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है, पूजा करता हूँ”
विपक्षी गठबंधन के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा- मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। उन्होंने कहा एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।
लड़ाई शक्ति के विनाशक और शक्ति के पुजारी के बीच है…@narendramodi @BJP4India @INCIndia #Telangana #bjp #congress #LokSabhaElections2024 #Shakti pic.twitter.com/AYma90Lj7g
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 18, 2024
पीएम ने कहा एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM state बना लिया है। परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिये, देश में जितने भी बड़े घोटाले हुये हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी।