नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद में जुटी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, ओडिशा और लक्षद्वीप के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची में कुल 56 नाम हैं जिनमें तीन उत्तर प्रदेश से, 11 पश्चिम बंगाल से, एक लक्षद्वीप से, सात तेलंगाना से, 6 ओडिशा से, पांच असम से और 23 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश से हैं।
पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस का वामदलों के साथ कोई गठबंधन नहीं हो पाया है। यानी यहां तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों के बीच चौतरफा मुकाबला होगा। पश्चिम बंगाल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को जांगीरपुर और पूर्व मंत्री और बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष रहे अधीर रंजन चौधरी को बरहामपुर से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस अभी तक 137 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 36 और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 132 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।