Lok Sabha Smoke Attack : संसद में ‘स्मोक अटैक’ के आरोपियों ने ऐसे बनाया था प्लान, कुछ इस तरह हुई थी मुलाकात, गिरफ्तारी के बाद क्या बोले परिजन, पढ़ें

Atul Saxena
Published on -
Parliament attack, Parliament smoke attack

Parliament attack : 13 दिसंबर 2001 को जो कुछ संसद में हुआ था लगभग वैसा ही कुछ 22 साल बाद एक बार फिर संसद में दिखाई दिया, हालाँकि आज 13 दिसंबर 2023 को संसद में कुछ हुआ वो आतंकी हमला नहीं था लेकिन संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक तो है ही, संसद की कार्यवाही के दौरान अचानक दर्शक दीर्घा से कूदकर दो युवकों ने जिस तरह से उत्पात मचाया उससे संसद में हडकंप मच गया, कुछ हिम्मती सांसदों ने उन युवकों को दबोच लिया और फिर जमकर लात घूंसों से पिटाई की, इसी बीच सुरक्षाकर्मी उन्हें लेकर चले गए, हम आपको बताते हैं कि संसद पर स्मोक अटैक करने वाले चारों आरोपी कहाँ मिले थे और उन्होंने कहाँ ये प्लान बनाया था।

देश में सबसे सुरक्षित जगह मानी जाने वाली संसद की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लग गई , इस बार 13 दिसंबर 2001  की तरह जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी संसद में नहीं घुसे, बल्कि आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने स्मोक अटैक कर संसद को और पूरे देश को फिर हिला दिया। संभव है उनका मकसद सरकार का ध्यान बेरोजगारी और बढ़ते अत्याचार की तरफ आकर्षित करने का रहा हो लेकिन उनक तरीका गलत था जिसने सांसदों को दहशत में डाल दिया और संसद पर हमले की बरसी वाले दिन उसी पुराने अटैक के घावों को ताजा कर दिया।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....