नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है हरिद्वार से। दरअसल एक माता पिता ने ही अपने बच्चों के ऊपर यह केस दर्ज किया है। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि उसने अपने बेटे के परवरिश में जो भी खर्चा किया है उसके एवज में वह उसे ₹5 करोड़ का हर्जाना दे या फिर पोता-पोती दे।
यह भी पढ़ें – इस तरह से आम को देखकर पहचान सकते हैं आप कि यह मीठा है या नहीं, जाने सही आम की परख
एस आर प्रसाद ने हरिद्वार कोर्ट में बेटे-बहू पर केस दर्ज किया है और कहा है कि हमें पोता-पोती या फिर हर्जाना चाहिए। बुजुर्ग दंपति का कहना है कि 1 साल के अंदर हमें पोता दे दिया जाए या 5 करोड़ रुपए। उन्होंने आगे बताया कि बेटे को पढ़ाने के साथ ही अमेरिका में ट्रेनिंग में खर्च के बाद उनके पास कोई भी पैसा नहीं बचा है। इसके अलावा उन्होंने बेटी की शादी 2016 में करवाई थी लेकिन बेटे ने अभी तक उनको नाती पोते का मुंह नहीं दिखाया है।
यह भी पढ़ें – विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी Apple को पछाड़कर ये कंपनी आई आगे
वहीँ पिता ने कहा कि मैंने अपने बेटे को पढ़ाने लिखाने के साथ ही अमेरिका में हुई उसके ट्रेनिंग का खर्चा उठाया था। घर को बनवाने के लिए बैंक से लोन भी लिया था। अब मेरे पास पैसा नहीं बचा है और मैं आर्थिक रूप से व्यक्तिगत रूप से परेशान हूं। हमारी मांग है कि बेटा और बहू ढाई ढाई करोड रुपए हमें दें ताकि मैं और मेरी पत्नी गुजारा कर सके।
यह भी पढ़ें – Rajgarh News : दो गुटों के बीच झड़प में एक दुकान और 2-3 बाइकों को किया आग के हवाले
वहीँ बुजुर्ग दंपति के वकील ने कहा कि यह हमारे समाज का सच है। जहां हम बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं और बाद में सेटल होने के बाद बच्चे अपने माता-पिता को पूछते तक नहीं है।