Milk Price Hike: दूध के दाम में लगातार हो रहा इजाफा, सरकार की बढ़ी चिंता, जानिए क्यों बढ़ रहे दाम

Milk Price Hike : दूध की बढ़ती कीमतें आम आदमी को परेशान कर रही हैं। यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि अन्य देशों में भी देखी जा सकती है। इसके अलावा, यह समस्या सिर्फ दूध ही नहीं बल्कि अन्य खाद्य पदार्थों जैसे कि अनाज, तेल और चीनी आदि में भी देखी जा सकती है। बता दें कि सरकार भी दूध उत्पादों की कमी को लेकर गंभीर है और उसने उसकी नियमित निगरानी शुरू कर रखी है ताकि देश में डेयरी उत्पादों की कमी न हो जाए।

पिछले कुछ महीनों में देश की बड़ी डेयरी कंपनियां जैसे अमूल, मदर डेयरी ने कई बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। जिसके कारण भारत में अब दुध 12 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 57.15 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जिससे सरकार की चिंता भी बढ़ गई है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।